‘इतना इंजेक्शन मत लिया कर’, करण जौहर ओजेम्पिक की मदद से हुए पतले? ट्विंकल खन्ना के सामने आते ही खोल डाले राज

Last Updated:October 23, 2025, 11:19 IST
करण जौहर ने ट्विंकल खन्ना-काजोल के शो ‘टू मच’ पर अपनी जिंदगी से जुड़े कई चटपटे खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने 26 साल की उम्र में वर्जिनिटी लूस की और इसके साथ ही ओजेम्पिक पर भी उन्होंने बात की. करण जौहर के ओजेम्पिक यूज करने पर ट्विंकल खन्ना ने सरेआम ताना मारा.
करण जौहर ने ट्विंकल खन्ना के शो पर हैरान करने वाले खुलासे किए हैं.
नई दिल्ली. फिल्ममेकर करण जौहर का ट्रांसफॉर्मेशन महीनों से चर्चा का विषय बना हुआ था. सोशल मीडिया पर चर्चा थी कि करण ने ओजेम्पिक की मदद से वेट लॉस किया है. अब एक बार फिर करण के ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा तेज हो गई है. हाल ही में वो ट्विंकल खन्ना-काजोल के टॉक शो टू मच पर शिरकत करने पहुंचे थे जिस दौरान डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण की बेस्टफ्रेंड ट्विंकल ने उन्हें ओजेम्पिक को लेकर ताना मारा.
एपिसोड की शुरुआत में, ट्विंकल ने करण को उनके लिए रखे गए भरपूर खाने के बारे में चिढ़ाया, मजाक करते हुए कहा कि उन्होंने पहले विकल्पों की कमी की शिकायत की थी. इस पर करण ने तुरंत जवाब दिया, ‘लेकिन अगर आप ऑनलाइन कुछ भी पढ़ें, तो वे सोचते हैं कि मैं केमिकल पदार्थों पर हूं, जैसे ओजेम्पिक.’ ट्विंकल खन्ना ने करण जौहर को मारा ताना
इस हंसी-मजाक को जारी रखते हुए ट्विंकल खन्ना ने आगे कहा, बेटा, इतना इंजेक्शन मत लिया कर! इतना दुबला हो गया है. मम्मी क्या बोलेगी?”करण हंसते हुए बोले, ‘मम्मी बेचारी कुछ नहीं बोलती आजकल. मैंने इतने कार्ब्स काफी समय से नहीं देखे’.
जाह्नवी कपूर ने भी शो पर की शिरकत
जैसे ही तिकड़ी भव्य बुफे की ओर बढ़ी, करण खाने की विविधता देखकर खुद को रोक नहीं पाए. वो कहते हैं, ‘मैंने इतने कार्ब्स काफी समय से नहीं देखे’. इसके बाद करण जौहर और जाह्नवी कपूर ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की. दोनों ने अपने फेवरेट डिश से लेकर हर चीज के बारे में बात की.
करण ने ट्विंकल खन्ना, काजोल और जाह्नवी कपूर के सामने खुलासा किया कि उन्होंने 26 साल की उम्र में अपनी वर्जनिटी लूस की थी. इसके साथ ही इस एपिसोड में ढेर सारा हंसी मजाक और हैरतअंगेज खुलासे देखने को मिले.
Pranjul Singh
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 23, 2025, 11:19 IST
homeentertainment
‘इतना इंजेक्शन मत लिया कर’, करण जौहर ओजेम्पिक की मदद से हुए पतले?



