उदयपुर के लग्जरी होटल्स में रुकने का ये है अच्छा मौका, किराया में मिल रहा 50 प्रतिशत डिस्काउंट

उदयपुर : उदयपुर शहर अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में खास पहचान रखता है. यहां की लग्जरी होटल की भी खास पहचान बनी हुई है. सभी लोग इन खास होटल में रुकना पसंद करते हैं लेकिन बजट कम होने के चलते कई बार इन होटल में रुक पाना मुश्किल होता है. ऐसे में अगर आप भी इन खास होटल में अपनी छुट्टियां बिताना चाहते हैं. तो यह समय आपके लिए बेस्ट है क्योंकि लग्जरी होटल का किराया इन दिनों 50% से भी कम हो चुका है. वहीं पर्यटकों के लिए विभिन्न तरीके डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं.
उदयपुर के लग्जरी होटल का किराया हुआ कमहोटल व्यवसाय राजेश अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर शहर की लग्जरी होटल का किराया आमतौर पर एक लाख से शुरू होता है लेकिन गर्मियों के मौसम के चलते विदेशी पर्यटकों का उदयपुर शहर में आना कम हो जाता है. उदयपुर शहर के लग्जरी होटल का किराया कम हो चुका है वही 3 स्टार और 2 स्टार होटल का भी किराया कम हो चुका है.
पर्यटक सीजन में पहुंच जाता है 11 लाख रुपए तक किरायाआपको बता दें कि उदयपुर शहर के प्रमुख पांच सितारा होटल एक रूम का किराया प्रतिदिन करीब 11 लाख रुपए तक पहुंच जाता हैं वहीं अभी की बात की जाए तो यहां पर इन दोनों होटल का किराया मात्र ₹25000 से शुरू है. गर्मियों के मौसम में पर्यटकों की आवाजाही कम होने की वजह से बुकिंग भी आसानी से मिल रही है. यहां की लग्जरी होटल यहां के प्राकृतिक सौंदर्य के साथ राजसी ठाठ बाट के लिये भी मशहूर है.
FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 16:27 IST