को-एक्ट्रेस की रोड एक्सीडेंट में मौत के 6 दिन बाद एक्टर की मौत, घर में मिले मृत, पुलिस बोली- ‘पर्सनल वजह से’
मुंबई. तेलुगु टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर चंद्रकांत अपने घर में मृत पाए गए हैं. कथित तौर पर उन्होंने सुसाइड कर लिया. चंद्राकांत को प्यार से लोग चंदू कहकर बुलाते थे. चंदू ने को-एक्टर पवित्रा जयराम की मौत के बाद 6 दिन बाद कथित सुसाइड किया है. पत्रिवा की मौत एक रोड एक्सीडेंट में तेलंगाना के महबूबनगर में हुई थी. वह एक कार में थीं और उनके साथ चंद्रकांत भी थे. चंद्रकांत इस दुघर्टना में घायल हो गए थे. पवित्रा के जाने से वह बुरी तरह से टूट गए थे. चंद्रकांत और पवित्रा ने टीवी शो ‘त्रिनयनी’ से पॉपुलैरिटी हासिल की.
चंद्रकांत ने कथित तौर पर नरसिंगी पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले अलकापुर स्थित घर में अपनी जान ले ली. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, नरसिंगी के थाना प्रभारी जी. हरि कृष्ण रेड्डी ने कहा, “बिल्डिंग के चौकीदार और चंद्रकांत के एक दोस्त ने डायल 100 पर शिकायत की थी, जिसके बाद देर शाम पुलिस को शव मिला.”
Tv Actress पवित्रा जयराम की रोड एक्सीडेंट में मौत, कार से बहन और एक्टर संग कर रही थी ट्रैवल, बस ने मारी टक्कर
चंद्रकांत ने पर्सनल वजह से किया सुसाइडः पुलिस
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, “चंद्रकांत ने किसी पर्सनल वजह से अपनी जान ले ली और हमें अभी तक घटनास्थल पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन जांच जारी है.” पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 (संदिग्ध मौत) के तहत मामला दर्ज किया है. अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है.
चंद्रकांत पर रोड एक्सीडेंट का असर पड़ा
चंद्रकांत कथित तौर पर उस दुखद रोड एक्सीडेंट के दौरान कार में थे, जिसमें पवित्रा की जान चली गई. ऐसा लगता है कि रोड एक्सीडेंट देखने और अपने प्रिय मित्र को खोने का उनपर गहरा असर पड़ा. हाल ही में एक इंटरव्यू में, चंद्रकांत ने खुलासा किया कि उन्होंने और पवित्रा जयराम ने बेंगलुरु की टूर के बाद अपने रिलेशनशिप को एक स्टेप आगे बढ़ाने की प्लानिंग की थी.
Tags: South Actress, South cinema
FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 15:50 IST