डेस्टिनेशन वेडिंग्स के लिए ये है बेस्ट प्लेस, सेलेब्स की भी पहली पसंद, खूबसूरती जीत लेगी दिल
राजस्थान का उदयपुर शहर अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. वहीं अब यह वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए भी एक लोकप्रिय स्थान बन गया है. शानदार झीलों, भव्य महलों और समृद्ध संस्कृति से युक्त, उदयपुर एक ऐसा अनुभव प्रदान करता है जो किसी भी शादी को यादगार बना देता है. अगर आप भी अपनी शादी की लोकेशन के लिए कोई अच्छी जगह ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए उदयपुर एक बेहतरीन ऑप्शन है. यहां पर कई लग्जरी होटल से जो आपको राजशाही शादियों का अनुभव देने वाली है. वही फिल्मी सितारों की बात करें तो भी उदयपुर शहर उनकी भी पहली पसंद.
वेडिंग प्लानर हिमांशु खांडेकर ने बताया की उदयपुर शहर में रॉयल वेडिंग्स की बात की जाए तो उदयपुर शहर में कई फाइव स्टार होटल मौजूद है. जहां की राजशाही व्यवस्था आपकी शादी हो और भी चार चांद लगा देगी. वहीं अगर बजट की बात की जाए तो सिर्फ 25लाख रुपए से ही यहां की शादियों के बजट शुरू होते हैं जो आपके लग्जरी सुविधाओं के अकॉर्डिंग आपको उपलब्ध कराए जाते हैं.
सिटी पैलेस उदयपुरउदयपुर शहर के अगर सिटी पैलेस की बात की जाए तो यहां पर भी आप अपनी रॉयल वेडिंग्स करवा सकते हैं. अगर बुकिंग के बाद की जाए तो यहां पर एक दिन का किराया करीब 25 लाख रुपए से शुरू होता है जो आपके बजट के अकॉर्डिंग सेट किया जा सकता है.
ताज लेक पैलेसउदयपुर की पिछोला झील के अंदर बना हुआ. ताजमहल पैलेस भी वेडिंग के लिए बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है. अगर इसकी बात की जाए तो यहां पर एक दिन का किराया करीब 35 लाख रुपए से शुरू होता है. जल महल के रूप में अपनी दुनिया भर में खास पहचान बन चुका यह ताजमहल पैलेस दुनिया की सबसे मशहूर होटल में से एक माना जाता है. यहां पर बना हुआ यह संगमरमर का महल आपको आपकी वर्ल्ड वेडिंग्स को कोई भी यादगार बना देगा.
द लीला पैलेस होटलउदयपुर शहर के पिछोला किनारे बनी हुई थे लीला पैलेस होटल वेडिंग के लिए अपनी खास पहचान रखती है. आपको बता दे की परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने भी अपनी वेडिंग के लिए खासतौर पर इस होटल को चुना था. यहां का शीश महल अपने आप में खास पहचान रखता है वही यहां के खाने के बाद की जाए तो यहां का खाना भी दुनिया भर में खासतौर पर अपनी पहचान बनाए हुए हैं. होटल के किराए की बात की जाए तो 1 दिन की रॉयल वेडिंग का किराया करीब 30 लाख रुपए से शुरू होता है.
ताज अरावली होटलउदयपुर शहर की ताज अरावली होटल फिल्म स्टार से लेकर कई मशहूर सेलिब्रिटीज की भी पहली पसन्द ताज अरावली होटल में फिल्म अभिनेता आमिर खान की बेटी की शादी हुई थी वहीं बॉबी देओल और सनी देओल की भांजी की शादी भी यही हुई थी. अगर एक दिन की किराए की बात की जाए तो यहां पर शादी का 1 दिन का किराया करीब 20 लाख रुपए से शुरू होता है.
राफेल्स होटल उदयपुरउदयपुर शहर की सबसे बड़ी झील उदय सागर झील के किनारे बना हुआ यह होटल अपने खास लग्जरियस आव भगत के लिए पहचाना जाता है वही क्रिकेटर्स की बात की जाए तो यह जगह उनकी पहली पसंद है. भारतीय टीम के सुपरस्टार हार्दिक पांड्या ने भी अपनी वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में इसी होटल को चुना था वहीं इसकी किराए की बात की जाए तो इसका एक दिन का किराया करीब 30 लाख रुपए से शुरू होता है.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 14:03 IST