This saint celebrated Love Day with wildlife in a special way, everyone was surprised

Last Updated:February 14, 2025, 15:20 IST
Pali News: यह संत वेलेंटाइं-डे के अवसर पर बछडो की पूजा करके दिन को मना रहे है. विश्व स्तरीय गौशाला और गौ चिकित्सालय के संचालक संस्थापक महामंडलेश्वर कुशालगिरी महाराज के नेतृत्व में वैलेंटाइन-डे के अवसर पर बछडो क…और पढ़ेंX
मूक प्राणियों के साथ मनाते हुए वेलेंटाइन डे
पाश्चात्य संस्कृति के रूप में बरसों पहले भारत आई वेलेंटाइन डे की संस्कृति हालांकि युवाओं में तेजी से पनप रही है. मगर राजस्थान की बात करे तो यहां वेलेंटाइं-डे की तस्वीर भी कुछ बदली बदली सी नजर आने लगी है. राजस्थान के एक ऐसे संत जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है.
दरअसल, यह संत वेलेंटाइं-डे के अवसर पर बछडो की पूजा करके दिन को मना रहे है. विश्व स्तरीय गौशाला और गौ चिकित्सालय के संचालक संस्थापक महामंडलेश्वर कुशालगिरी महाराज के नेतृत्व में वैलेंटाइन-डे के अवसर पर बछडो की पूजा करके वेलेंटाइन-डे मनाया गया. देश और दुनिया का अनूठा संदेश महामंडलेश्वर कुशालगिरी महाराज ने दिया है. अनाथ बछडो,मोरो और खरगोशो के साथ वैलेंटाइन-डे मनाया है.
बछडो के मेहंदी लगाने के साथ किया श्रृंगार बछड़ों के मेहंदी लगाने के अलावा श्रृंगार किया साथ ही मोर और खरगोश के साथ समय बिताने के अलावा चुग्गा और चारा खिलाया. कुशालगिरी महाराज ने कहा कि वेलेटाइन-डे केवल प्रेमी और प्रेमिकाओं का दिन नही है. मूक प्राणियों के अलावा अलग-अलग रिश्तो में जुडाव भी रहा है. वृद्ध आश्रम में रहने वाले वृद्ध जनों से लेकर माता पिता के प्रति भावनाएं व्यक्त की जा सकती है. भाई बहन के अलावा मित्रों के प्रति भी प्यार जताया जा सकता है. वैसे तो किसी को प्यार और सम्मान देने के लिए किसी एक दिन की आवश्यकता नही है.
वन्यजीवों के साथ मनाते है प्रेम दिवसइन संत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह 14 फरवरी प्रेम दिवस को पीडित वन्यजीवों व अनाथ बछडों के साथ मनाते हुए नजर आ रहे है. अपने भक्तों के साथ बछडों को हाथ में लेकर जिस तरह से उनको माला पहनाने से लेकर श्रृंगार इत्यादि कराते हुए हर किसी को संदेश देते भी नजर आ रहे है. कुशागिरी महाराज ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अनाथ वन्यजीवों का श्रृंगार करके,उन्हे दूध पिलाने,फ्रूट और गुड इत्यादि खिलाकर प्रेम दिवस को खास तरीके से मनाते है. इन्हे सहारा ही नही मां की तरह प्यार भी करते है.
First Published :
February 14, 2025, 15:20 IST
homerajasthan
इन संत ने वन्यजीवों के साथ कुछ खास अंदाज में मनाया प्रेम दिवस,हर कोई रह गया हैरान