बाबर आजम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर भी गंवा दी नंबर वन की कुर्सी… शुभमन गिल की लगी लॉटरी

Last Updated:February 14, 2025, 22:22 IST
बाबर आजम वनडे में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान विराट कोहली को पीछे छोड़ा.बावजूद बाबर को वनडे रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी शुभमन गिल के लिए छोड़नी पड़ेगी. ट्राई सीरीज में बा…और पढ़ें
शुभमन गिल बुधवार को बन जाएंगे नंबर वन.
नई दिल्ली. बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने शुक्रवार को ट्राई सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 34 गेंदों पर 29 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने वनडे में सबसे तेज 6000 रन भी पूरे कर लिए. बाबर ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़कर विश्व कीर्तिमान अपने नाम किया. इसके बावजूद बाबर को वनडे रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए छोड़नी पड़ी है.बाबर ट्राई सीरीज के 3 मैचों में कुल 62 रन ही बना सके. बाबर के फ्लॉप होने का असर उनकी रैंकिंग पर भी पड़ा है.
मौजूदा समय में बाबर आजम (Babar Azam) 786 रेटिंग अंक के साथ वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं जबकि दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) 781 रेटिंग पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर विराजमान हैं. बाबर और गिल की रेटिंग अंक में 5 पॉइंट का फासला है. आईसीसी बुधवार को नई रैंकिंग जारी करेगी जिसमें बाबर को नुकसान होगा वह पहले से दूसरे नंबर पर खिसक जाएंगे.यहां गिल को फायदा होगा और वह बिना खेले नंबर वन बन जाएंगे.
पैसों के मामले में चैंपियंस ट्रॉफी पर वनडे वर्ल्ड कप भारी, विजेता की प्राइज मनी में जमीन-आसमान का अंतर
बाबर आजम तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते रहेबाबर आजम ने ट्राई सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 गेंदों पर 10 रन बनाए जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनके बल्ले से 23 रन निकले. बाबर आजम ट्राई सीरीज में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. जबकि उनका पसंदीदा जगह यही है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बाबर को ट्राई सीरीज में ओपन कराया गया.लेकिन ओपनिंग में वह टीम को अच्छी शुरुआत देने में विफल रहे.
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराकर जीता खिताबन्यूजीलैंड ने ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया.पाकिस्तान की ओर से रखे गए 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम ने 45.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली. कीवी टीम की ओर से डेरिल मिचेल और टॉम लॉथम ने अर्धशतकीय पारी खेली. मिचेल ने 57 रन बनाए जबकि लॉथम ने 56 रन का योगदान दिया.पाकिस्तान के लिए नसीम शाह ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.
बाबर ने 123वीं पारी में 6000 वनडे रन पूरे किएबाबर आजम ने 123वीं वनडे पारी में अपने 6000 रन पूरे किए. दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला भी इतनी ही पारियों में 6000 रन बना चुके हैं. इस तरह यह रिकॉर्ड अब बाबर आजम और हाशिम अमला के नाम हो गया है. विराट कोहली 136 पारियों में यह आंकड़ा छूकर पहले दूसरे नंबर पर थे. बाबर के 6000 रन पूरा करते ही विराट कोहली अब तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. बाबर का यह 126वां वनडे मैच था. उन्होंने अपने 10 साल के करियर में 6019 वनडे रन बनाए हैं, जिनमें 9 शतक शामिल हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 14, 2025, 22:22 IST
homecricket
बाबर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर भी गंवा दी नंबर वन की कुर्सी.. गिल की लगी लॉटरी