दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? पीएम मोदी आज ले सकते हैं फैसला

Last Updated:February 15, 2025, 01:10 IST
दिल्ली के सीएम का फैसला जल्द होगा. सूत्रों के मुताबिक, 48 विधायकों में से 15 की लिस्ट तैयार है. इसमें से 9 का चयन होगा. पीएम मोदी आखिरी मुहर लगाएंगे. नई सरकार 19-20 फरवरी तक काम शुरू करेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की सफल यात्रा के बाद दिल्ली पहुंचे.
हाइलाइट्स
दिल्ली के लिए बीजेपी ने 48 में से 16 विधायक छांटे, इन्हीं में से बनेंगे सीएम-मिनिस्टर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गृहमंत्री अमित शाह के साथ कर सकते हैं इस पर चर्चा.19 या 20 फरवरी को दिल्ली की नई सरकार का शपथग्रहण होने की संभावना.
दिल्ली का सीएम कौन होगा? इस पर फैसला आज या कल हो सकता है. शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के संगठन नेताओं की बैठक ली, जिसमें सरकार का खाका तय किया गया. इस बैठक में बी एल संतोष , वीरेंद्र सचदेवा ,हर्ष मल्होत्रा ,पवन राणा मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में 48 विधायकों में से 15 विधायकों की एक लिस्ट तैयार कर ली गई है और इसी लिस्ट से 9 विधायकों का चुनाव किया जाएगा जो दिल्ली के मुख्यमंत्री और मंत्री होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका से लौट आए हैं, आज इस पर बैठक होगी और पीएम मोदी इस पर आखिरी फैसला ले सकते हैं.
सूत्रों के हवाले से खबर ये भी है कि दिल्ली की नई सरकार में किसी को भी डिप्टी CM नहीं बनाया जाएगा. भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि पीएम मोदी के आते ही भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. राजौरी गार्डन से विधायक सिरसा खुद भी मंत्री-मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नई सरकार 19-20 फरवरी के आसपास काम करना शुरू कर देगी.
कब होगा शपथग्रहणसिरसा ने कहा, उम्मीद है कि भाजपा विधायक दल की बैठक 18-19 फरवरी के आसपास होगी. मुझे लगता है कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद 20 फरवरी तक नई सरकार का गठन हो जाएगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी तरह की होड़ के संबंध में नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों ने कहा कि ऐसी बातें केवल मीडिया द्वारा की जा रही अटकलें हैं. लक्ष्मी नगर सीट से दूसरी बार विधायक बने अभय वर्मा ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए कोई होड़ नहीं है। हमारी पार्टी में विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री या विधायक दल के नेता का चुनाव होता है.
पहली बैठक में क्या होगापूर्वांचली नेता अभय वर्मा को भी दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में माना जा रहा है. वर्मा ने कहा, ‘‘हम लोगों की सेवा करने आए हैं और अब विकास, स्वच्छ जल आपूर्ति और लोगों के लिए स्वच्छ हवा जैसे मुद्दों के साथ-साथ यमुना को प्रदूषण से मुक्त करने के बारे में सोच रहे हैं. भाजपा विधायकों ने कहा कि प्रधानमंत्री के वादे के अनुसार, आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा ‘‘बाधित’’ आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना को नयी कैबिनेट की पहली बैठक में दिल्ली में लागू किया जाएगा.
सरकार की प्राथमिकता गिनाईसिरसा ने कहा कि स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना, शहर में स्वच्छता सुनिश्चित करना और वायु और यमुना प्रदूषण से निपटने के लिए काम शुरू करना, सत्ता में आने के 100 दिनों के भीतर नयी सरकार की प्राथमिकताएं होंगी. छठी बार विधायक बने मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि दिल्ली का नया मुख्यमंत्री 48 भाजपा विधायकों में से चुना जाएगा। मुस्तफाबाद के विधायक ने निर्वाचन क्षेत्र का नाम बदलकर ‘शिव विहार’ या ‘शिव पुरी’ करने का अपना प्रस्ताव भी दोहराया. बिष्ट ने कहा, ‘‘एक समुदाय (अल्पसंख्यक) के करीब 42 प्रतिशत लोग हैं और दूसरी ओर 58 प्रतिशत लोग (हिंदू) हैं… इसलिए, जनता की भावना का सम्मान किया जाना चाहिए.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 15, 2025, 01:10 IST
homedelhi-ncr
दिल्ली का सीएम कौन? BJP ने तय किए 15 नाम, PM मोदी आज लगा सकते हैं मुहर