Replacing Both The Hips Of A 65-year-old Woman Together – 65 वर्षीय महिला के दोनों हिप्स एक साथ किए रिप्लेस

65 वर्षीय महिला के दोनों हिप्स एक साथ किए रिप्लेस
– जयपुर में हुई यह दुर्लभतम सर्जरी

Jaipur गुरूग्राम निवासी 65 वर्षीय उषा व्यास की दुर्लभ सर्जरी कर, डॉक्टर्स ने उनके दोनों हिप्स एक साथ रिप्लेस (hips replacement) किए हैं। शहर के सीके बिरला अस्पताल के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि रहूमटॉइड आर्थराइटिस से पीड़ित थी। सारे परीक्षण के बाद डॉ. शर्मा ने दोनों हिप्स एक साथ रिप्लेस करने का निर्णय किया। आम तौर पर युवा अवस्था में दोनों हिप्स एक साथ बदले जा सकते हैं, लेकिन 65 साल की उम्र में इन्हें एक साथ बदला जाना काफी रिस्की होता है। मरीज अपने हिप्स के भीषण दर्द से काफी परेशान थी। अस्पताल में महिला का एन्टीरिय एप्रोच तकनीक से हिप रिप्लेसमेंट किया जो करीब 3 घंटे चला। दूसरे ही दिन उषा को वॉकर की मदद से वॉक करवाई और चौथे दिन वे बिना किसी सहायता के चलने लगी। अब वे अपने घर पर हैं और अपने दैनिक कार्य बिना किसी की सहायता के कर पा रहीं हैं।
Show More