दीपिका कक्कड़ ने पहली शादी और ‘बेटी’ पर तोड़ी चुप्पी

Last Updated:March 09, 2025, 16:04 IST
दीपिका कक्कड़ ने इंटरव्यू में पहली शादी, तलाक और अफवाहों पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि पहली शादी से बेटी होने की अफवाहें झूठी हैं. शोएब संग दूसरी शादी में वह खुश हैं और उनका बेटा रूहान है.
हाइलाइट्स
दीपिका कक्कड़ ने पहली शादी की अफवाहों को झूठा बताया.दीपिका ने बताया कि पहली शादी से बेटी होने की अफवाहें गलत हैं.दीपिका और शोएब का बेटा रूहान है, जो प्रीमैच्योर बेबी था.
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने हालिया इंटरव्यू में अपनी पहली शादी को लेकर खुलकर बातचीत की. दरअसल शोएब इब्राहिम संग दीपिका कक्कड़ की ये दूसरी शादी है. इससे पहले उनका तलाक हो गया था. हालांकि अब वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं. शोएब और दीपिका की जोड़ी लोगों को भी खूब पसंद हैं. दोनों का एक बेटा भी है जिनका नाम है रूहान.
हाल में ही नयनदीप रक्षित के यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में दीपिका कक्कड़ ने अपनी पहली शादी को लेकर बातचीत की. जहां उन्होंने ट्रोलिंग, तलाक और जिंदगी पर पड़े असर को लेकर रिएक्ट किया. यही उन्होंने सबसे बड़ी अफवाहों पर भी रिएक्ट किया कि पहली शादी से उन्हें एक बेटी भी थी.
पहली शादी से बेटी होने की बात अफवाह
दीपिका ने पहली शादी से बेटी होने की अफवाहों को लेकर कहा, ‘मैं एक मां पे भी इतना बड़ा आरोप लगाने के सोचूंगी भी नहीं. कि उसने अपनी बेटी को छोड़ दिया.’
दीपिका को सता रही थी एक बात की चिंता
दीपिका ने बताया कि ये आरोप उनके दिल पर गहरा असर छोड़ गए थे. वह खुद एक मिसकैरेज झेल चुकी थीं और दूसरी बार जब रूहान के वक्त प्रेग्नेंट थीं तो सब चीजें उनके दिल दिमाग में घूम रही थीं. उन्होंने आगे बताया कि उनकी सबसे बड़ी चिंता यह थी कि लोग उनके बच्चे के आने पर भी यही कहेंगे, जबकि इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं थी. उन्होंने यह भी शेयर किया कि रुहान एक प्रीमैच्योर बेबी था और उन्हें अस्पताल में कठिन समय का सामना करना पड़ा. दीपिका ने कहा:
मैं काफी चीजों से परेशान थीं. जब रूहान होने वाले थे तो मैं एक ही चीज को लेकर परेशान थी कि जब बच्चा आएगा तो लोग क्या कहेंगे. क्योंकि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है. रूहान प्री-मिच्योर बेबी था मैंने हॉस्पिटल में भी काफी दर्द झेले हैं.
इस दौरान वह अपनी सासु मां के बारे में भी तारीफ करती हैं. उन्होंने कहा कि अम्मी (सासु मां) ने उन्हें मुश्किल वक्त में संभाला. वह शोएब को आज सबसे ज्यादा प्यार करती हैं. क्योंकि जब वह एकदम टूटी हुई थीं और खुद से विश्वास खो चुकी थी तो सिर्फ शोएब ही थे जिन्होंने उन्हें फिर से उम्मीद थी. उस वक्त वह जब कोर्ट की तारीख पर जाती थी तो भी काफी परेशान थीं.
दीपिका कक्कड़ की पहली शादी
मालूम हो, दीपिका कक्कड़ की पहली शादी साल 2011 में पायलट रौनक सैमसन से हुई थी. शादी के चार साव बाद दोनों के बीच तनाव बढ़ने लगा और दोनों ने साल 2015 में तलाक ले लिया. फिर ससुराल सिमर का सीरियल के को-स्टार शोएब संग उन्होंने साल 2018 में दूसरी शादी की.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 09, 2025, 16:04 IST
homeentertainment
क्या पहली शादी से हुई बेटी को छोड़ आईं? दीपिका कक्कड़ ने तोड़ी चुप्पी