इस बार इन नए कलर में आएंगे iPhone 16, लीक हुई बड़ी खासियत, डिज़ाइन में भी होगा बदलाव! – apple iphone 16 series color revealed ahead of launch know rose colour for new iphone big change in design
ऐपल आईफोन का इंतजार सभी को रहता है. यूजर्स जो आईफोन खरीदना चाहते वह तो इसकी राह देखते ही हैं, साथ ही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बस ये देखने का इंतजार करते हैं कि ऐपल इस बार क्या नया करने वाला है. इसी बीच नए आईफोन सीरीज़ को लेकर एक अहम जानकारी मिली है. हर साल की तरह इस साल भी यही माना जा रहा है कि नई आईफोन 16 सीरीज़ को इस साल भी सितंबर में लॉन्च किया जाएगा. लॉन्चिंग से पहले नए आईफोन के कलर का खुलासा हो गया है.
ऐपल अनैलिस्ट Ming Chi Kuo ने एक नोट शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि आईफोन 16 प्रो सीरीज़ के चार कलर ऑप्शन, ब्लैक, व्हाइट, ग्रे और रोज़ में पेश किया जा सकता है. ये वह कलर नहीं है जिसे कंपनी ने अपने आईफोन 15 सीरीज़ के लिए नहीं दिया था.
ये भी पढ़ें- कूलर चलाते समय कर दीजिए ये छोटा सा काम तो AC जैसा ठंडा होगा कमरा, एक गलती कर देगी बहुत परेशान
याद दिला दें कि आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स को ऐपल ने नैचुरल टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और ब्लैक टाइटेनियम वेरिएंट में पेश किया था. इसका मतलब कंपनी आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स के लिए नया ब्लू और रोज़ वेरिएंट पेश कर सकती है.
iPhone 16 और iPhone 16 Plus की बात करें तो Kuo का कहना है कि इसके नॉन-प्रो iPhone मॉडल के कलर वेरिएंट में भी थोड़ा बदलाव होगा. ऐपल ने पिछले साल iPhone 15 और iPhone 15 Plus को पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया था. ऐसा माना जा रहा है कि इस साल के iPhone 16 Plus और iPhone 16 स्मार्टफोन को ब्लैक, ग्रीन, पिंक, ब्लू और व्हाइट कलर वेरिएंट में आने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- घर में इस जगह पर कभी न रखें इन्वर्टर, धीरे-धीरे तबाह हो जाएगी बैटरी, कबाड़ी को देने की आएगी नौबत!
कहा जा रहा है कि ऐपल इस बार आईफोन 16 सीरीज़ के डिज़ाइन में कुछ बदलाव करेगा. रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 16 प्रो को 6.3 इंच और आईफोन 16 प्रो मैक्स 6.9 इंच के साथ पेश किया जा सकता है. वहीं दूसरी तरफ आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस को एक साइज़ में लॉन्च किया जाएगा. ऐसी उम्मीद है कि इस बार के आईफोन में एक्सट्रा बटन दिए जाएंगे जो कि अलग-अलग फंक्शन के लिए हो सकते हैं. हालांकि फिलहाल ये बातें कंफर्म नहीं हुई है, और आईफोन की असल जानकारी तो लॉन्च के बाद ही पता चलेगी.
Tags: Apple, Iphone, Mobile Phone
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 13:59 IST