RBSE 12th Board Result : ड्राइवर, मैकेनिक और किसान के होनहार बच्चे, हासिल किए 98%, सोशल मीडिया से रहे दूर
जोधपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के 12 वीं बोर्ड के नतीजे में जोधपुर का ओवरऑल रिजल्ट काफी अच्छा रहा. इस बार भी जोधपुर की बेटियां आगे रहीं. लेकिन बेटे भी किसी से कम नहीं रहे. कॉमर्स में धीरज कुमार ने 99 फीसदी और साइंस में जितेन्द्र देवड़ा ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए. बेटियों ने भी जोरदार प्रदर्शन किया. खास बात ये है कि सिकंदर रहे इन बच्चों में से किसी के पिता मोटर मैकेनिक, किसी के बस ड्राइवर और किसी के पिता किसान हैं.
महेश शिक्षण संस्थान के धीरज कुमार ने कॉमर्स में 99 प्रतिशत अंक हासिल किए. स्कूल के प्रिंसिपल ने धीरज को बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. स्कूल के प्रधानाचार्य प्रेम प्रकाश शर्मा ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
सोशल मीडिया से दूरीअग्रवाल जमनादेवी स्कूल में पढ़ने वाली भूमिका लखानी ने 12वीं बोर्ड साइंस बायो में 93.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए.भूमिका के पिता मजदूरी करते हैं. इसी विद्यालय की एक ओर बेटी डिंपल गौड़ ने भी 91.60 अंक हासिल कर परिवार का मान बढ़ाया है. डिंपल ने बताया कि इसके लिए रोजाना पांच से 6 घंटे तक पढ़ाई की और सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी.
अव्वल रहा ये स्कूलराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12 वीं बोर्ड के रिजल्ट में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित प्रतिभा स्कूल बाजी मार ले गया. इस स्कूल का रिजल्ट 97 फीसदी रहा. विज्ञान वर्ग में छात्रा ललिता सारण 97.40%,ज्योति 97%,टीना ने 96%अंक प्राप्त किए. कला वर्ग में छात्रा डिंपल ने 97.40%, कृतिका चौहान 95% अंक, वाणिज्य वर्ग में वर्षा ने 91%, हर्षिता ने 90% अंक प्राप्त किए. विद्यालय में 26 विधार्थियों ने 90% से ज्यादा अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया. कई विधार्थियों ने अपने विषयों में पूरे 100 अंक भी प्राप्त किए.
बस ड्राइवर की बिटिया ने बढ़ाया मानजोधपुर के केतु विश्नोइयां में रहने वाली भावना विश्नोई ने कक्षा 12 आर्टस में 97.20 प्रतिशत अंक हासिल किए. भावना के पिता जगदीश विश्नोई बस ड्राइवर हैं. भावना ने रोजाना 4 से 5 घंटे की पढ़ाई कर इस सफलता को हासिल किया अब वो यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हैं.
खेती में पिता की मदद, पढ़ाई में भी किया नामजोधपुर के बावड़ी के निकट खारी खुर्द की रहने वाली किरण डूडी ने साइंस में 98 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. किरण के पिता खेती करते हैं. तीन भाई बहनों में वो सबसे छोटी हैं. किरण ने बताया इस सफलता को हासिल करने के लिए रोजाना चार से पांच घंटे तक पढ़ाई की. इस दौरान फोन का भी उपयोग नहीं किया. वो आगे नीट क्लियर कर डॉक्टर बनना चाहती हैं.किरण ने बताया कि वो पिता के साथ खेती में भी हाथ बंटाती हैं.
Tags: 12th results, Education Department, Jodhpur News, Local18
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 19:19 IST