इस गांव को कहते हैं भारत की Content राजधानी, रहते हैं YouTube के 1,000 क्रिएटर्स; नाम है… – Hindi news, tech news

Last Updated:March 02, 2025, 19:17 IST
हाल ही में भारत का एक छोटा सा गांव, YouTube सेंसेशन बनकर दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रहा है. लोग इस गांव को भारत की कॉन्टेंट राजधानी कह रहे हैं. यहां YouTube के 1000 क्रिएटर्स रहते हैं. आइये आपको उस गांव के …और पढ़ें
इस गांव की आबादी 6000 है
हाइलाइट्स
छत्तीसगढ़ का तुलसी गांव बना यूट्यूब सेंसेशन.गांव में 1000 से ज्यादा यूट्यूब क्रिएटर्स रहते हैं.बीइंग छत्तीसगढ़िया चैनल के 120,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर.
Youtuber Ka Gaanv: स्मार्टफोन की शुरुआत और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता ने लोगों को बीजी रखने के अलावा कुछ और भी किया है. इसने लोगों को कमाई का सोर्स भी दिया है. स्मार्टफोन के जरिये लोगों का परिचय यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हुआ और अब इसके जरिए लोग अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने पेश कर सकते हैं. इसी का फायदा उठाते हुए एक गांव के 1000 से ज्यादा लोग यूट्बर बन गए हैं. सबसे हैरानी की बात ये है कि इस गांव की आबादी सिर्फ 6000 है, जिसमें से 1000 तो यूट्यूबर ही हैं.
इस छोटे से गांव ने यूट्यूब पर सनसनी बनकर दुनियाभर में सुर्खियां बटोरीं हैं. हम यहां जिस गांव की बात कर रहे हैं वो छत्तीसगढ़ का तुलसी गांव है. ये गांव वीडियो कंटेंट बनाने वालों के लिए एक सेंटर के रूप में उभरा है. यहां के लोग अपने दिलचस्प वीडियो, ग्रामीण जीवन और कॉमेडी कंटेंट के साथ व्यूअर्स का का खूब मनोरंजन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: तकिए के पास मोबाइल फोन रखकर सोने से क्या हो सकती है मौत? जानें क्या है सच्चाई
120,000 से ज्यादा सब्सक्राइबरगांव के यूट्यूबर्स के पास 40 एक्टिव यूट्यूब चैनल हैं, जिनमें से एक चैनल जिसका नाम है बीइंग छत्तीसगढ़िया. इसके पा 120,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. इस चैनल पर 250 से ज्यादा वीडियो हैं जो कॉमेडी और छत्तीसगढ़ी कल्चर को दिखाते हैं.
कैसे बना डिजिटल कंटेंट हबतुलसी गांव राजधानी रायपुर के पास है और इसकी कुल आबादी करीब 6,000 है. यहां न केवल किशोर बल्कि वयस्क भी कंटेंट बनाने और दिलचस्प वीडियो बनाने के शौकीन हैं. ज्यादातर ग्रामीण वीडियो कंटेंट बनाने के लिए अच्छे कैमरे और डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं. तुलसी का एक छोटे से गांव से डिजिटल कंटेंट हब में बदलाव 2016 में शुरू हुआ जब जय और ज्ञानेंद्र शुक्ला नाम के दो लोगों ने YouTube वीडियो बनाना शुरू किया.
जय और ज्ञानेंद्र ने अपना YouTube चैनल ‘बीइंग छत्तीसगढ़िया’ शुरू किया, हालांकि उन्हें पहले कोई अनुभव नहीं था. जैसे-जैसे उनके चैनल की लोकप्रियता बढ़ी, अन्य ग्रामीणों ने भी अपने चैनल बनाना शुरू कर दिया, जिसमें परिवार के अनुकूल कंटेट बनाने की एक सामान्य दिशा-निर्देश का पालन किया गया. स्थानीय संस्कृति से प्रेरित उनके वीडियो में चुनाव और त्योहारों जैसे आयोजनों से संबंधित आधुनिक थीम शामिल हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 02, 2025, 19:13 IST
hometech
भारत की Content राजधानी है ये गांव, रहते हैं 1000 से ज्यादा YouTubers