लगातार 3 मेगाबजट हुई फ्लॉप, तो टाइगर श्रॉफ ने मिलाया करण जौहर से हाथ, SOTY2 के बाद दूसरी बार साथ करेंगे काम
मुंबई. टाइगर श्रॉफ की डेब्यू ‘हीरोपंती’ और बागी फ्रेंचाइजी के अलावा कोई और फिल्म लकी साबित नहीं हुई. इस साल उनकी अक्षय कुमार संग मेगाबजट फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई, लेकिन यह अपनी लागत का आधा भी नहीं निकाल पाई. एक तरफ जहां अक्षय लगतार फ्लॉप पर फ्लॉप दे रहे हैं, वहीं, टाइगर का करियर ग्राफ भी गिरता जा रहा है. पिछले साल रिलीज हुई उन्होंने हाई एक्शन ‘गणपत’ भी डिजास्टर हुई. लगातार फ्लॉप होती फिल्मों के बाद अब करण जौहर, टाइगर की नैय्या पार लगाएंगे.
दरअसल, टाइगर श्रॉफ ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के साथ एक डील की है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, टाइगर ने करण के साथ हाथ मिला लिया है. टाइगर को स्क्रिप्ट पसंद आई है. दोनों का मानना है कि टाइगर के लिए यह बेस्ट फिल्म होने वाली है. यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी. यह भी एक मेगाबजट फिल्म होगी.
टाइगर श्रॉफ-करण जौहर जल्द करेंगे फिल्म अनाउंस
रिपोर्ट के मुताबिक, टाइगर श्रॉफ का यह किरदार ऐसा है कि उन्होंने अपने करियर में नहीं निभाया होगा. मेकर्स और एक्टर जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट करेंगे. सबकुछ ठीक रहा तो टाइगर और करण दोनों दूसरी बार काम करने जा रहे हैं. इससे पहले टाइगर करण की ‘स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2’ में नजर आए थे. फिल्म सुपरहिट हुई थी. ‘स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2’ के जरिए अनन्या पांडे-तारा सुतारिया ने डेब्यू किया था.
‘सिंघम’ अगेन में टाइगर श्रॉफ
करण जौहर की फिल्म में आने से पहले टाइगर श्रॉफ, अजय देवगन-अर्जुन कपूर स्टारर ‘सिंघम अगेन’ में दिखाई देंगे. इसमें वह एसीपी सत्या के रोल में नजर आएंगे. फिल्म से उनका लुक भी सामने आ चुका है. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म होगी, जो 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को लेकर काफी बज है. इसमें दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह भी होंगे. यह कॉप यूनिवर्स की 5वीं फिल्म होगी.
Tags: Karan johar, Tiger Shroff
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 09:10 IST