पिता बने ’12वीं फेल’ एक्टर विक्रांत मैसी, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी जानकारी, लिखा- ‘घर में गूंजी है किलकारी’

नई दिल्ली. ’12वीं फेल’ से अपार सफलता पाने वाले विक्रांत मैसी अब पिता बन गए हैं. ये खुशी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस के साथ शेयर की है. पहले प्रफेशनल लाइफ में मिली अपार सफलता और अब बेटे की खुशी की खबर ये दोहरी खुशी पाकर एक्टर इन दिनों काफी अच्छा फील कर रहे हैं, उनकी खुशी सातवें आसमान पर हैं.
विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया अपनी पोस्ट शेयर कर बताया कि उनके घर आज 7 फरवरी को नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है. एक्टर की पत्नी वाइफ शीतल ठाकुर ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी पोस्ट में इस खबर को शेयर करते हुए बताया है कि आज 7 फरवरी 2024 को उन्हें बेटा हुआ है. अपनी इस पोस्ट के साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी लगाया है.
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के प्रमोशन के बाद, शाहिद कपूर ने बनाया खास प्लान, बोले-‘रेड़ी से खाऊंगा…’
पापा बने विक्रांत को लोग दे रहे बधाइयां
विक्रांत ने जो पोस्ट अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उस पर लोग उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं. एक्टर की पोस्ट पर उन्हें उनके फैंस के साथ कई सेलेब्स भी दिल खोलकर बधाई दे रहे हैं. उनकी पोस्ट पर तो जैसे कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है. फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों ने भी एक्टर को पापा बनने पर बधाई दी है.

विक्रांत इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं.
साल 2022 रचाई थी शादी
बात अगर विक्रांत की रियल लाइफ की करें तो 14 फरवरी साल 2022 में उन्होंने एक्ट्रेस शीतल ठाकुर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज की और 18 फरवरी को ट्रडिशनल तरीके से शादी रचाई थी. इससे पहले दोनों ने लंबे समय तक डेट किया था. शीतल और विक्रांत साल 2015 से ही एक-दूसरे के करीब आ गए थे. साल 2019 में दोनों ने सगाई की और शादी के बंधन में बंध गए. हालांकि इसके बाद शीतल ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया था.
बता दें कि विक्रांत की इस पोस्ट पर भूमि पेडनेकर ने लिखा, बधाई हो, वहीं डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी कपल को पैरेंट्स बनने पर बधाई दी है. एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला ने लिखा, ‘बधाई हो.’ ताहिरा कश्यप, रसिका दुग्गल, सुरभि ज्योति समेत और कई सेलेब्स ने कपल को पैरेंट्स बनने की बधाई दी है.
.
Tags: Bollywood news, Vikrant Massey
FIRST PUBLISHED : February 7, 2024, 21:17 IST