Tips to Save your iphone from overheating this summer heat can kill mobile and damage battery forever- गर्मी में कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं फोन के साथ ये गलतियां, हमेशा के लिए बर्बाद हो सकती है बैटरी!
गर्मी सिर्फ हमें नहीं बल्कि इलेक्ट्रॉनिक आइटम को भी परेशान कर सकती है. मोबाइल फोन, जिसका इस्तेमाल हम दिनभर करते हैं, वह गर्मी के मौसम में तेजी से हीट होने लगता है. ओवरहीट होने से डिवाइस में कई तरह की परेशानियां भी आने लगती हैं. हम अक्सर ये देखते हैं कि आईफोन वालों को भी ओवहीटिंग की समस्या रहती है और कई बार इसकी वजह से चार्जिंग भी रुक जाती है. हम में से कई लोग को ये लगता है कि ये नॉर्मल बात है लेकिन इसके नुकसान के बारे में जानेंगे तो आप भी परेशान हो जाएंगे.
Apple के मुताबिक iPhones को 0 डिग्री से 35 डिग्री के बीच के टेम्प्रेचर में काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. अगर फोन को इस तापमान लिमिट के बाहर चलाया जाता है, तो यह डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकता है या बैटरी लाइफ को भी खराब कर सकता है. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लाए हैं जिससे आईफोन को ओवरहीट होने से बचाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- फोन से नहीं हटाई ये फाइल तो धीरे-धीरे बेकार होने लगेगा फोन! 90% लोग करते हैं ये मामूली गलती
धूप होती है दुश्मन- सबसे पहली आसान चीज ये है कि अपने आईफोन को डायरेक्ट धूप की रोशनी से बचाएं. गर्मी के मौसम में जब कमरे में इतनी गर्मी रहती है तो धूप की तेजी को समझा जा सकता है कि कितनी होगी. इसलिए धूप से आईफोन को बचाना जरूरी होता है.
कई लोग फोन गाड़ी में छोड़ कर काम से चले जाते हैं. आजकल गर्मी की वजह से कार भी तेजी से हीट होती है और ऐसे में अगर आप आईफोन को लंबे समय तक सीधे धूप में छोड़ देते हैं तो फोन आसानी से डैमेज हो सकता है.
iPhone को आराम दें- अपने ऐपल iPhone को थोड़ा आराम देना बहुत जरूरी होता है. वैसे तो ये हर मौसम के लिए है, लेकिन गर्मी के दिनों में खासतौर पर ऐसी करना चाहिए ताकि इसे अपने सामान्य तापमान पर वापस लाया जा सके.
ये भी पढ़ें- फोन से नहीं हटाई ये फाइल तो धीरे-धीरे बेकार होने लगेगा फोन! 90% लोग करते हैं ये मामूली गलती
कवर निकालने से भी होगा काम– गर्मी के मौसम में आईफोन चार्ज करते समय कोशिश करें फोन से कवर या केस निकाल दें. ऐसा करने से फोन से हीट निकलती रहेगी और चार्ज करते समय मोबाइल तेजी से गर्म नहीं होगा.
Airplane Mode भी बहुत काम का- अपने iPhone को एयरप्लेन मोड पर रखने से उसे ठंडा होने में मदद मिल सकती है. ऐसा खासतौर पर तब करें जब आप कम सिग्नल वाले क्षेत्र में हों.
Update भी जरूरी- बहुत कम लोग जानते होंगे कि फोन हीट होने का कनेक्शन अपडेट के साथ भी हो सकता है. अपने iPhone को रेगुलर अपडेट करने से ये ज़्यादा गरम होने से बच सकता है. Apple अपने iOS के हर नए वर्जन में बड़े अपडेट करता है.
Tags: Mobile Phone, Tech Knowledge
FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 13:10 IST