निराला समाज टीम जयपुर।
रामगंज इलाके में चौथी मंजिल से फेंककर पति ने पत्नी की हत्या कर दी।
जयपुर में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। आरोप है कि मारपीट करने पर पति से बचने के लिए पत्नी छत पर भागी थी। पति ने चौथी मंजिल से पत्नी को धक्का देकर नीचे फेंक दिया। रामगंज थाना पुलिस ने सवाई मानसिंह अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने हत्या और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
SHO (रामगंज) उदय सिंह यादव ने बताया- मृतका शिवानी (28) आगरा उत्तर प्रदेश की रहने वाली थीं। 9 साल पहले उसकी शादी हंसराज जाटव निवासी रैगरों की कोठी रामगंज से हुई थी। दोनों के 5 साल का बेटा भी है। 23 मई की रात करीब 11 बजे शिवानी चौथी मंजिल स्थित मकान से नीचे गिर गई।
पड़ोसियों की मदद से परिवार के लोगों ने लहूलुहान हालत में शिवानी को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टर्स ने रात करीब 2 बजे शिवानी को मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार सुबह मेडिकल सूचना पर रामगंज थाना पुलिस सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंची। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
दहेज के लिए करते थे मारपीट
मृतका शिवानी की मां फूलवती ने रामगंज थाने में दहेज प्रताड़ना और हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आरोप है कि शादी के बाद से ही शिवानी का पति व सुसरालवाले उसके साथ मारपीट करते थे। पति हंसराज आए दिन मारपीट कर पीहर से 2 लाख रुपए लाने का दबाव बनाता था। रुपए की व्यवस्था नहीं हो सकी। उसी किराए के मकान में रहने वाली मेरी ननद पति के टॉर्चर के बारे में बताती थी।
23 मई की रात करीब 11 बजे ननद ने कॉल कर उन्हें बताया- शिवानी को उसके पति ने चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया है। शिवानी को ण्सएमएस हॉस्पिटल लेकर गए है। पूछने पर बताया- झगड़ा होने पर शिवानी के साथ पति हंसराज मारपीट कर रहा था। अपनी जान बचाने के लिए शिवानी भागते हुए चौथी मंजिल स्थित छत पर पहुंच गई। पीछे-पीछे हंसराज भी छत पर पहुंच गया। मारपीट कर शिवानी को धक्का देकर छत से नीचे फेंक दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर हत्या, सुसाइड और एक्सीडेंट तीनों एंगल को लेकर जांच शुरू कर दी है।