India reach Champions Trophy Final: रिवर्स ऑर्डर में 6+5 का फॉर्मूला, रोहित शर्मा ने खोला जीत का राज

Last Updated:March 05, 2025, 01:59 IST
India reach Champions Trophy Final: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली धमाकेदार जीत के बाद बड़ा बयान दिया है. हिटमैन ने जीत का राज खोला है. उन्होंने फाइनल में पहुंचने के बाद कहा कि वह गेंदबाजी …और पढ़ें
रोहित ने फाइनल में पहुंचने के बाद बताया जीत मंत्र.
हाइलाइट्स
रोहित की कप्तानी में भारत चैंपियंस ट्रॉफी खिताब से एक जीत दूर सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया टीम इंडिया फाइनल 9 मार्च को दुबई में खेलेगी
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी. सबसे खास बात ये है कि टीम इंडिया इस चैंपियंस ट्रॉफी में अजेय रहेत हुए फाइनल का टिकट कटाने में सफल रही है. भारतीय कप्तान ऑस्ट्रेलिया पर जीत से बेहद गदगद हैं. उन्होंने मैच के बाद अपनी जीत का राज भी खोला. टीम इंडिया ने इस मैच में 4 स्पेशलिस्ट स्पिनर उतारे थे. पेस अटैक की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या ने बखूबी निभाई. जीत के बाद रोहित ने कहा कि वह बैटिंग में गहराई से समझौता किए बिना 6 गेंदबाजी विकल्प टीम में चाहते थे.
भारतीय टीम इस मैच में रिवर्स ऑर्डर में 6+5 के फॉर्मूले के संग उतरी थी. टीम इंडिया में टॉप ऑर्डर में 5 स्पेशलिस्ट बैट्समैन थे जबकि उसके बाद ऑलराउंडर की भूमिका में हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल थे जिन्होंने बल्लेबाजी में गहराई प्रदान की. जीत के लिए 265 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने विराट कोहली के 84 रन और श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या की पारियों के दम पर 11 गेंद बाकी रहते 4 विकेट से जीत दर्ज की.
बाबर आजम- मोहम्मद रिजवान एक साथ निकाले गए टीम से बाहर, कप्तानी से भी धोना पड़ा हाथ
रोहित शर्मा ने पोस्ट प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा , ‘मैं टीम में 6 गेंदबाजी विकल्प चाहता था. साथ ही ये भी चाहता था कि आठवें नंबर तक बल्लेबाजी भी रहे. हमने टीम बनाते समय इस पर बात की थी. टीम तैयार करने में शामिल हर व्यक्ति को इसका श्रेय जाता है. हमें लगा था कि यह अच्छा स्कोर है. और हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी जो हमने की. हम शांत होकर खेले और विकेट भी अच्छी थी.हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं और पिच को लेकर ज्यादा नहीं सोचते.’
इस मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार 84 रन बनाए. कोहली ने एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत के करीब पहुंचाया. रोहित शर्मा ने विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की. रोहित ने विराट की तारीफ में कहा, ‘वह इतने साल से हमारे लिए यह कर रहे हैं. हम निश्चिंत थे. हम वही बड़ी साझेदारी चाहते थे जो विराट और श्रेयस ने की. उसके बाद आखिर में हार्दिक के शॉट बहुत अहम थे. फाइनल से पहले आप चाहते हैं कि सारे खिलाड़ी फॉर्म में रहे. इससे आत्मविश्वास बढता है. हम इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचेंगे कि सामने कौन है. हम चाहते हैं कि लड़के अभी थोड़ा इत्मीनान की सांस ले.’ भारत का फाइनल में 9 मार्च को न्यूजीलैंड या साउथ अफ्रीका से हो सकता है. फाइनल भारत की वजह से दुबई में खेला जाएगा. अगर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचता तो फिर खिताबी मैच पाकिस्तान में खेला जाता.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 04, 2025, 23:09 IST
homecricket
रिवर्स ऑर्डर में 6+5 का फॉर्मूला, रोहित शर्मा ने खोला जीत का राज



