Train Viral Video: दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन में छिपकर बैठा था कुछ ऐसा, मच गया हंगामा, स्टेशन पर खड़ी रही गाड़ी

जबलपुर. ट्रेन में सफर करना किसी पसंद नहीं, लेकिन इस खबर को पढ़कर आप ट्रेन में अब जरा सावधानी से ही सफर करेंगे. दरअसल, एक बार फिर ट्रेन का होश उड़ा देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ट्रेन के एसी कोच के एक कोने में नागराज छिपकर बैठे थे. यात्रियों की नजर जैसे ही सांप पर पड़ी, उनके होश की उड़ गए. शांत एसी कोच में मिनटों में हंगामा हो गया. इसके बाद सांप को खोजने की कवायद शुरू की गई. काफी मशक्कत के बाद भी सांप मिल नहीं. फिर पैसेंजर को दूसरे कोच में फटाफट शिफ्ट किया गया.
दरअसल, दयोदय एक्सप्रेस में नागराज ने एकाएक दर्शन दे दिए थे. अजमेर से चलकर जबलपुर पहुंचने वाली 12182 दयोदय एक्सप्रेस के AC कोच में सांप के दिखने के बाद हड़कंप मच गया. सांप पर नजर पड़ते ही एसी के A-1 कोच में बैठे यात्रियों में खलबली मच गई. ट्रेन में मौजूद किसी पैसेंजर ने इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सांप को खोजने की हुई कोशिशकोटा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर करीब डेढ़ घंटे दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन को रोक कर तलाशी भी ली गई. हालांकि काफी मशक्कत के बाद भी सांप पकड़ में नहीं आ पाया. वुडन प्लाई के अंदर छिपे बैठे सांप को पकड़ने काफी देर तक जद्दोजहद होती रही. सांप नहीं मिला तो फौरन सभी यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया गया. बताया जा रहा है कि जहरीला नहीं होने के चलते सांप को पकड़े बिना ही ट्रेन को स्टेशन से रवाना कर दिया गया. मालूम हो कि पिछले दिनों ही जबलपुर-मुंबई गरीब रथ एक्सप्रेस में भी जहरीला सांप निकाला था. ट्रेन में सांप निकालने की ये दोनों ही घटनाएं जबलपुर की ट्रेनों में हुई है.
अ
ये भी पढ़ें: Train Viral Video: अमरकंटक एक्सप्रेस में सफर कर रहा था पैसेंजर, अचानक सीट के नीचे दिखा कुछ ऐसा, फटी रह गईं आंखें
अमरकंटक एक्सप्रेस का वीडियो भी हुआ था वायरलकुछ दिन पहले अमरकंटक एक्सप्रेस का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इस वीडियो सांप नहीं रेंगते हुए कॉकरोच नजर आए थे. औबेदुल्लागंज के एस पैसेंजरने ट्रेन का वीडियो रिकॉर्ड किया था. इस शख्स का कहना था कि ट्रेन में यात्रियों से ज्यादा कॉकरोच नजर आ रहे हैं. ट्रेन की साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
Tags: Indian Railways, Jabalpur news, Mp news, Viral video
FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 16:57 IST