Makar Rashifal: स्वास्थ्य के प्रति रहें सजग, निगेटिव विचारों को ना होने दें हावी, परिवार के साथ बिताएं समय

Last Updated:March 14, 2025, 02:01 IST
Capricorn Horoscope: मकर राशि के जातकों के लिए 14 मार्च को खास रहने वाला है. दिन की शुरुआत अच्छी होगी और सुखद समाचार भी मिलेंगे. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें और नेगेटिव विचारों को अपने पर हावी ना होने दें. व्यव…और पढ़ेंX
मकर राशि फाइल फोटो
हाइलाइट्स
स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें और नेगेटिव विचारों को दूर रखें.परिवार के साथ समय बिताएं, संबंधों में मधुरता आएगी.व्यवसाय से संबंधित सरकारी मामला हल हो सकता है.
भीलवाड़ा. 14 मार्च को रंगों का त्योहार होली भी है और मकर राशि के जातकों के लिए भी खास रहने वाला है. मकर राशि के जातक के लिए होली वाला यह दिन अच्छी खुशखबरी के साथ शुरू होने वाला है. होली के दिन ऊर्जावान और प्रफुल्लित महसूस करेंगे. नगर व्यास पंडित कमलेश व्यास ने लोकल 18 को बताया कि युवाओं को इंटरव्यू के अलावा अन्य कार्यों में सफलता मिलने से मानसिक सुकून मिलेगा. लेकिन, ऑनलाइन खरीदारी में आपके साथ धोखा हो सकता है. वहीं दस्तावेज को ध्यान में रखने की जरूरत पड़ेगी.
निगेटिव विचारों को ना होने दें हावी
भीलवाड़ा नगर व्यास पंडित कमलेश व्यास ने बताया है कि 14 मार्च यानी कि होली का दिन मकर राशि के जातकों के लिए थोड़ा अच्छा रहने वाला है. दिन की शुरुआत अच्छी होगी और सुखद समाचार के साथ आपका दिन खुशनुमा हो जाएगा. लेकिन, इसमें आपको थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत रहेगी, क्योंकि मकर राशि के जातकों को स्वास्थ्य के विषय में लापरवाह नहीं रहना है और नेगेटिव विचारों को अपने पर प्रभावी नहीं होने देना हैं. ऐसा होने पर ही हानि से बाहर निकल पाने में सफल रहेंगे. वहीं आकस्मिक व्यय के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना होगा.
सुलझ सकते हैं व्यवसाय से संबंधित पुराने मामले
14 मार्च का दिन मकर राशि वालो के लिए ज्वाइंट एकाउंट खुलवाने के लिए एक अनुकूल दिन नहीं है, क्योंकि इससे आपके दोस्तों या नजदीकी और प्रियजनों के साथ संदेह उत्पन्न कर सकता है. इस राशि के जातकों के लिए व्यवसाय से संबंधित कोई सरकारी मामला आज हल हो सकता है. साथ ही आय की स्थिति भी बेहतर रहेगी. महिलाएं विशेष रूप से अपने करियर के प्रति सजग रहेंगी. ऑफिस में अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए पुरजोर प्रयास करें. इससे आपकी तरक्की भी संभव है.
स्वास्थ्य संबंधी समस्या कर सकती है परेशान
मकर राशि के जातक को स्वास्थ्य संबंधी कोई पुरानी समस्या आने पर चिंता रहेगी. ब्लड प्रेशर से परेशान व्यक्ति अपना विशेष ध्यान रखें. आपके ऊर्जा का स्तर नीचे की ओर जाने की संभावना है. यदि जरूरी ना हो तो आपको कठिन कार्य नहीं करना चाहिए. परिवार के साथ कुछ समय एक साथ घूमने-फिरने या डिनर का प्रोग्राम बनाएं. इससे संबंधों में मधुरता आएगी. युवाओं के प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. ऑफिस में एक कठिन दिन के बाद, आपका साथी आपकी अच्छी देखभाल करेगा और उसकी उपस्थिति आपकी ऊर्जा और उत्साह को वापस लाएगी.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
March 14, 2025, 02:01 IST
homeastro
व्यवसाय से जुड़े पुराने मामले हो सकते हैं हल, आर्थिक स्थिति होगी मजबूत
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.