जयपुर में गाड़ियों का सफर होगा हवा-हवाई, बिछेगा एलिवेटेड रोड्स का जाल
नई दिल्ली. राजस्थान की राजधानी जयपुर में एलिवेटेड रोड्स का जाल बिछाने की तैयारी है. इससे शहर के नागरिकों को जाम से मुक्ति मिलने की उम्मीद है. खबरों के अनुसार, अंबेडर सर्किल से जेडीए चौराहा से जवाहर सर्किल एलिवेटेड सड़क बनाई जाएगी. इसके अलावा कलेक्ट्रेट सर्किल से राजमहल चौराहा तक एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी.
इन दोनों एलिवेटेड सड़कों के निर्माण के लिए फिजिबलिटी रिपोर्ट और डीपीआर तैयार की जाएगी. जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी यह रिपोर्ट्स जल्द तैयार कर लेगा. 4 कंसल्टिंग फर्म इसकी फाइनेंशियल बिड में शामिल हुई हैं.
अंबेडकर सर्किल और जेडीए चौराहा से जवाहर सर्किल तक जाने वाली सड़क 9 किलोमीटर लंबी होगी. वहीं, कलेक्ट्रेट सर्किल से राजमहल चौराहा तक इस सड़क की लंबाई 3 किलोमीटर लंबी होगी. आपको बता दें कि इन सड़कों की घोषणा जारी वित्त वर्ष के बजट में की गई थी.
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 21:10 IST