मुस्तफापुर से मुंबई तक का सफर, कभी इस एक्टर को झेलना पड़ा था रिजेक्शन, आज फेमस टीवी शोज के स्टार
रोहतास:- जिले के प्रतिभाशाली कलाकारों में एक ऐसा एक्टर भी हुए, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से कई बड़े टीवी शो में पहचान बनाई. रोहतास के रहने वाले जीशान खान ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी की और फिर अभिनय की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने अपनी प्रतिभा के बल पर तेजी से पहचान बनाई. ‘मां संतोषी’, ‘रामायण’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, और ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ जैसे लगभग 20 लोकप्रिय टीवी शोज में उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता.
जीशान का सफर टीवी शोज़ तक ही सीमित नहीं रहा. म्यूजिक वीडियोज में भी उन्होंने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा. उनके म्यूजिक वीडियो ‘तेरे ऐसे बदल जाना’ में बिग बॉस फेम सना सुल्तान के साथ उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा. साथ ही, जीशान का म्यूजिक लेबल, DZ Records, भोजपुरी और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में नई लहर ला रहा है. आने वाले प्रोजेक्ट्स में वे सलमान अली, जुबिन नौटियाल और पायल देव जैसे मशहूर गायकों के साथ काम कर रहे हैं.
‘संतोषी मां’ में नकारात्मक किरदार को मिली सराहनाजीशान लोकल 18 को बताते हैं कि उनका पहला धारावाहिक DD1 चैनल के लिए था, जिसमें उनका किरदार छोटा था. लेकिन इसने उनके करियर की नींव रखी. इसके बाद सोनी, जी और NTV जैसे बड़े चैनलों पर उन्होंने काम किया. खासकर NTV के धारावाहिक ‘संतोषी मां’ में उनके नकारात्मक किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया. हालांकि, शुरुआती दौर में उन्हें कई बार कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और चैनलों द्वारा धोखा भी दिया गया. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और इस इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने का निश्चय किया.
ये भी पढ़ें:- जहां प्रभु राम ने लगाई थी डुबकी, कार्तिक पूर्णिमा की पूजा होगी संपन्न, छठ की तरह महिलाए भरेंगी कोसी
पिता की मृत्यु के बाद आ गए चंडीगढ़जीशान का मूल गांव रोहतास जिले के दिनारा प्रखंड के मुस्तफापुर में है. उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा वहीं से प्राप्त की. उनके पिता की मृत्यु के बाद वे अपने भाई के साथ चंडीगढ़ चले गए, जहां उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत की और इसके गुण सीखे. इसके बाद उन्होंने मुंबई जाकर अभिनय का एक प्रोफेशनल कोर्स किया. जीशान मानते हैं कि यह उनकी सफलता की शुरुआत भर है. आने वाले समय में वे कुछ बड़े कलाकारों और गायकों के साथ बड़े प्रोजेक्ट्स में काम करने जा रहे हैं, जिनकी तैयारियां अभी जोरों पर है.
Tags: Bihar News, Entertainment, Local18
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 09:39 IST