Dalit ips officer sunil kumar dhanwanta bindori came out amidst police security in jaipur fear of dabangs in rajasthan rjsr

हीरालाल सैन.
जयपुर. जयपुर जिले के शाहपुरा इलाके के भाबरू थाने इलाके के भगतपुरा जयसिंहपुरा गांव निवासी दलित आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार धनवंता (IPS officer Sunil Kumar Dhanwanta) की बिंदौरी भारी पुलिस जाब्ते के बीच निकाली गई. सूरजपुरा गांव में पुलिस जाब्ते के साथ निकाली गई पुलिस अधिकारी की यह बिंदौरी (Bindori) चर्चा का विषय बनी हुई है. दबंगों के खौफ के चलते यहां पुलिस-प्रशासन पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया. ऐसे में बिंदौरी में हर तरफ पुलिस का पहरा दिख रहा था. पूर्व में इस क्षेत्र में दलित दूल्हों की बिंदौरी के दौरान व्यवधान की घटनाएं हो चुकी हैं. इसलिये प्रशासन ने पुलिस जाब्ते की व्यवस्था कराई थी.
हालांकि आईपीएस दूल्हे का कहना है कि उसकी ओर से पुलिस सुरक्षा नहीं मांगी गई थी. पुलिस ने एहेतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था की थी. मंगलवार को पुलिस सुरक्षा के बीच बिंदौरी शांतिपूर्वक निकाली गई. इसमें एडीएम और एसडीएम सहित कई अधिकारी और भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहने से गांव दिनभर छावनी बना रहा. शाम को कड़ी पुलिस सुरक्षा में आईपीएस दूल्हे की बिंदौरी निकाली गई.
18 फरवरी को शादी है
आईपीएस सुनील कुमार धनवंता की 18 फरवरी को शादी है. मंगलवार को सूरजपुरा निवासी उसके परिवार के लोगों ने दूल्हे को बान पर आमंत्रित किया था. इस पर दूल्हा धूमधाम से घोड़ी पर बैठकर डीजे के साथ सूरजपुरा पहुंचा. यहां परिवार के लोगों ने घोड़ी पर उसकी बिंदौरी निकाली.
एसपी बोले सुरक्षा को लेकर तैनात किया था जाब्ता
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल का कहना है कि दूल्हों की बिंदौरी के दौरान व्यवधान की पुरानी घटनाओं के मद्देनजर पुलिस ने एहतियात के तौर पर सूरजपुरा गांव में पुलिस अधिकारी की बिंदौरी में जाब्ता तैनात किया था. वहीं दूल्हे सुनील कुमार धनवंता का कहना है कि पुरानी घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने अपने स्तर ही जाब्ता तैनात किया है. बकौल सुनील वे यह शादी बिना दहेज कर रहे हैं. वहीं सूत्रों की मानें तो सूरजपुरा में सुनील कुमार के चाचा ने बिंदौरी निकालने के लिये पुलिस सुरक्षा मांगी थी.
कुछ समय पहले दूल्हे पर पथराव को लेकर मच गया था बवाल
उल्लेखनीय है कि इस इलाके में पिछले दिनों एक गांव में दलित युवक की शादी समारोह में हुई घटना के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है. पिछली बार इससे सटे पावटा इलाके में एक दलित दूल्हे पर पथराव हुआ था. उसके बाद पुलिस चेती थी. घटना के तूल पकड़ने के बाद सरकार ने एक डीएसपी और एक एएसपी वहां से हटा दिया था. फिर इस तरह की कोई घटना ना हो इसको लेकर पुलिस और प्रशासन ने इस बार यहां पहले से ही पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया था.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news