Two dangerous poisonous creatures were found in two different areas in Kota city, people got scared – News18 हिंदी
शक्ति सिंह/कोटा राज. सर्दियों का मौसम खत्म होने के साथ ही जंगल से जंगली जीव जंतु निकल कर रिहायशी इलाके में पहुंच रहे हैं. कोटा शहर में आज दो अलग-अलग इलाकों में ब्लैक कोबरा प्रजाति का सांप निकलने का मामला सामने आया. सर्दियों के दिनों में सांप अपने बिलों में रहते हैं शिकार करने ही अपने बिलों से बाहर निकलते हैं. सर्दियां खत्म होते ही सांप जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं. आज एक सदस्य बाल बाल बचा. दरअसल, एक घर में बेड के ऊपर ब्लैक कोबरा बैठा हुआ था. सांप को देखकर स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया, उन्होंने सांप को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर जंगल में रिलीज कर दिया.
स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि रोड नंबर 2 पर बने एक मकान के अंदर बेड पर परिवार का एक सदस्य बैठा हुआ था तभी वहां पर एक ब्लैक कोबरा बेड पर आ गया. परिवार के ही सदस्य की जब नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत बेड से उतरने को कहा तो कोबरा सांप फुसकार मारता है हुआ नजर आया.
पकड़कर जंगल में छोड़ा
परिवारजन कोबरा सांप को देखकर दहशत में आ गए और तुरंत घर के बाहर निकल गए. वहां पहुंचकर 4 फीट लंबे ब्लैक कोबरा सांप का रेस्क्यू कर वन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर जंगल में रिलीज कर दिया. तो वहीं, वाल्मीकि समाज के एक घर में दीवार के अंदर 5 फीट लंबा ब्लैक कोबरा सांप बैठा हुआ था. घर के सदस्यों ने जब उसे सांप को देखा तो सभी लोग डर गए और रेस्क्यू के लिए संपर्क किया. सांप को पकड़ने वाला तुरंत वहां पहुंचा और 5 फीट लंबे सांप को रेस्क्यू कर जंगल में रिलीज कर दिया और वन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया.
.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 25, 2024, 12:10 IST