UP Police Exams in Hindi, books for police exams | Police Constable Exam: 6 महीने बाद जब दें सिपाही भर्ती परीक्षा तो जरूर पढ़ें ये 4 किताबें

जानें इस परीक्षा की खास बातें (UP Police Constable)
बता दें, यूपी में 60244 पदों पर पुलिस की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। यह परीक्षा 17-18 फरवरी को हुई थी। इस परीक्षा में कुल 50 लाख युवाओं ने आवेदन किया था और 48 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। 18 फरवरी को हुई दूसरी पाली की परीक्षा में पेपर लीक की शिकायत दर्ज की गई। छात्रों ने दावा किया था कि अलग-अलग एग्जाम सेंटर से पेपर लीक हुए।
- अब तक की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती
- कुल पदों में 20 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण
इन किताबों को पढ़ें (Books For Police Exams)
कई ऐसे अभ्यर्थी हैं जो परीक्षा की तैयारी तो जमकर करते हैं लेकिन सफल नहीं हो पाते हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को बेसिक से शुरू करना चाहिए। इसके लिए उन्हें ल्यूसेंट की सामान्य हिंदी पर अपनी पकड़ बनानी चाहिए। इसके साथ ही सामान्य ज्ञान, ए मॉर्डन अप्रोच टू वर्बल एंड नॉन वर्बल रीजनिंग और क्वांटेटिव एप्टीट्यूड फॉर कंपीटेटिव जैसी किताबों का भी अध्ययन करें।
6 महीने बाद फिर से होगी परीक्षा (Constable Exams) मुख्यमंत्री योगी ने पेपर रद्द करने का फैसला पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद लिया है। इस बैठक में पुलिस भर्ती बोर्ड के अधिकारी भी मौजूद थे। पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को बता दें कि 6 महीने के भीतर ये परीक्षा दुबारा होगी।