USA vs IRE: अमेरिका बनाम आयरलैंड मैच में कौन मारेगा बाजी? तय समय पर नहीं हो सका टॉस, पाकिस्तान की सांसे अटकीं
हाइलाइट्स
यूएसए टीम जीत दर्ज कर सुपर 8 में पहुंच जाएगी अमेरिका की जीत से पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा
नई दिल्ली. अमेरिका और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैच में टॉस तय समय पर नहीं हो सका. आउटफील्ड गीली होने की वजह से मुकाबले में देरी है. यह मैच अमेरिका के लिए बेहद अहम है. यूएसए टीम इस मुकाबले को जीतकर टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में पहुंच जाएगी. अमेरिका की जीत से पाकिस्तान को बड़ा धक्का लगेगा. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. पाकिस्तानी टीम इस मैच में आयरलैंड की जीत की दुआ कर रही है. दोनों टीमें फ्लोरिडा के लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड पर भिड़ रही हैं.
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में खेल रही अमेरिकी टीम (USA vs IRE) ने लगातार 2 मैच जीतकर 4 अंक हासिल किए. इस मैच में अगर अमेरिका हार जाता है तो पाकिस्तान अपने आखिरी मैच को बड़े अंतर से जीतकर सुपर आठ में पहुंचने की कोशिश करेगा. अमेरिका तीन मैचों में चार अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है और अगर आयरलैंड के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो वह सुपर आठ में पहुंच जाएगा.
इस स्थिति में यह पहली बार होगा जब कोई टीम विश्व कप के अपने पहले प्रयास (2007 विश्व कप छोड़कर) में सुपर आठ में पहुंचेगी. आयरलैंड दो मैचों में दो हार के साथ तालिका में सबसे नीचे है. पाकिस्तान तीन मैचों में एक जीत के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि भारत तीन मैचों में सभी जीत के रिकॉर्ड के साथ ग्रुप तालिका में शीर्ष पर है. मैच शुरू होने की संभावना कम है क्योंकि लाउडरहिल फ्लोरिडा का हिस्सा है जो उष्णकटिबंधीय तूफान की चपेट में है. इससे बारिश और बाढ़ का खतरा है. . इस मैच में टॉस भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:30 बजे होना था लेकिन रात 8:00 बजे तक भी टॉस नहीं हो सका है.
तुम चुप रहो… प्लेयर ऑफ द मैच बनते ही गेंदबाज ने कप्तान को क्यों कहा ऐसा? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई
बेस्ट आना अभी बाकी… सुपर 8 में पहुंचने के बाद अफगानिस्तान की चेतावनी, भारत से 20 जून को टक्कर
पाकिस्तान की टीम इस मैच में आयरलैंड को सपोर्ट कर रही है. आयरलैंड की टीम अगर अमेरिका को हराने में सफल रही तो फिर पाकिस्तान के सुपर 8 में पहुंचने के चांस बने रहेंगे. ऐसी स्थिति में पाकिस्तान को 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी, ताकि उसका नेटरन रेट बेहतर हो, तभी वो अगले दौर में पहुंचेंगे. क्योंकि पाकिस्तान के 3 मैचों में 2 अंक हैं और उसके सुपर 8 में पहुंचने की राह कठिन हो गई है.
Tags: Icc T20 world cup, Ireland cricket, United States
FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 19:52 IST