Rajasthan
गर्मी में नहाते समय इन फूलों का करें उपयोग, लू की तपन से शरीर को मिलेगी ठंडक
राजस्थान के सभी आयुर्वेदिक चिकित्सालय में इन दिनों पलाश के फूलों की सप्लाई भरपूर मात्रा में की गई है. इन फूलों को पानी के अंदर कुछ देर भिगोकर इस पानी से स्नान करने पर शरीर की तपन तुरंत खत्म हो जाती है.