Rajasthan
इन पत्थरों का करें इस्तेमाल, शादी में कभी नहीं आएगी अड़चन! #local18 – हिंदी
May 17, 2024, 19:00 IST Rajasthan
पुखराज गुरु (ब्रहस्पति) ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. जातक की कुंडली में गुरु अच्छा फल देने के लिए बाध्य है, लेकिन ऊर्जा कम मिल रही है तो उसे पुखराज धारण करना चाहिए. असली पुखराज की कीमत 2000 रुपए से शुरू होती है. साइज और शेप के अनुसार इसकी कीमत बढ़कर लाखों तक पहुंच जाती है.