Rajasthan

यूट्यूब पर सर्च करती थीं वीडियो, जी रही थीं लग्जरी लाइफ, पुलिस ने पकड़ा, कहानी सुनकर रह गई सन्न – UP Women used to search Bhagwat Katha videos on YouTube Living lavish life Jaipur police raids got shocked to know modus operandi bizarre news

विष्णु शर्मा. जयपुर. राजधानी जयपुर में सात दिवसीय भागवत कथा के आयोजन के दौरान 9 महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात में सांगानेर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सांगानेर एसीपी विनोद शर्मा और थानाप्रभारी किशनलाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यूपी की एक ऐसी शातिर गैंग को पकड़ा है, जो कि यूट्यूब पर सर्च कर भागवत कथा के आयोजनों के बारे में जानकारी जुटाती थी. फिर यूपी में ही टैक्सी कार किराए पर लेकर उस शहर में पहुंचती थी. आयोजन स्थल से करीब 5 से 7 किलोमीटर दूर गाड़ी खड़ी करती और फिर कपड़े बदलकर ऑटोरिक्शा से आयोजन स्थल पर पहुंचकर भागवत कथा के दौरान महिलाओं के गले से सोने की चेन छीनती थी.

पुलिस की गिरफ्त में यूपी की छाया ठाकुर, वर्षा गर्ग शातिर चेन स्नेचर आ गई. इनके साथ यूपी के ही टैक्सी ड्राइवर श्रवण कश्यप को भी पकड़ा है. इन्होंने हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में जयपुर-दौसा सहित करीब 24 वारदातें की है. भागवत कथा में पहुंचने के बाद शातिर चेन स्नेचर वर्षा और छाया ऐसी महिलाओं के इर्द-गिर्द बैठती थीं जो कि गले में सोने की चेन पहने हुए हों. मौका मिलने पर ये महिलाएं ध्यान बंटाकर चेन चुराती थीं और फिर अपने साथी टैक्सी ड्राइवर के साथ यूपी भाग जाती थीं.

FIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 08:34 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj