बहुत कम लोग जानते हैं ऑनलाइन रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने का तरीका, बस फोन से हो जाता है काम

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे, देश की कनेक्टिविटी की रीढ़ की हड्डी के रूप में काम करती है, जो हर दिन लाखों लोगों को एक से दूसरी जगह पर पहुंचाती है. चाहे आप ट्रेन में चढ़ने वाले यात्री हों या स्टेशन पर अपने किसी प्रियजन के साथ जा रहे हों, ट्रेन के प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट होना जरूरी है. गौर करने वाली बात ये है कि काफी लोग अब तक ट्रेन की टिकट तो ऑनलाइन बुक करना जानते हैं. लेकिन, लोगों को ये जानकारी नहीं होती है कि अब प्लेटफॉर्म टिकट भी ऑफलाइन बुक किया जा सकता है.
रेलवे के पास ऑनलाइन प्लेटफॉर्म टिकट बुक करने के लिए रेलवे के पास अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम (UTS) नाम का एक डेडिकेटेड ऐप है. रेलवे स्टेशनों पर बड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट बहुत जरूरी हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सिर्फ अधिकृत व्यक्ति ही प्लेटफॉर्म पर पहुंचें. पहले ये टिकट स्टेशन काउंटर पर खरीदे जाते थे, जिससे अक्सर लंबी कतारें लगती थीं और अनावश्यक देरी होती थी. इसीलिए बेहतर प्रक्रिया की जरूरत को समझते हुए, भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी को अपनाया है. इस ऐप को आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: AI फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Noise की ये नई स्मार्टवॉच, 2,499 रुपये है कीमत, बड़ा AMOLED डिस्प्ले भी है
भारतीय रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट ऑनलाइन ऐसे खरीदें:
अपना डिटेल देकर UTS ऐप डाउनलोड करें और रजिस्टर करें. UPI, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए अपने R-वॉलेट को रिचार्ज भी कर लें. UTS ऐप के यूजर्स को R-वॉलेट रिचार्ज पर ऑटोमैटिक तरीके से 3% बोनस मिलता है.
इसके बाद होमपेज पर प्लेटफॉर्म बुकिंग ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
ये ऐप आपको लोकेशन के आधार पर पास के स्टेशन को सजेस्ट भी करेगा.
इसके बाद पेपरलेस या पेपर टिकट ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
इसके बाद उस स्टेशन को सेलेक्ट करें जिसके लिए आप प्लेटफॉर्म टिकट खरीदना चाहते हैं. फिर टिकट की संख्या तय करें और पेमेंट का मेथड सेलेक्ट करें. यहां आप डेबिट-क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI जैसे ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं.
इसके बाद बुक टिकट बटन पर क्लिक करें.
सक्सेसफुल पेमेंट के बाद आपका टिकट जनरेट हो जाएगा और इसे Booked History सेक्शन में देखा जा सकेगा.
इसके बाद अपने टिकट को देखने के लिए ऐप में Show Ticket ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
यदि आपने पेपर टिकट का ऑप्शन चुना है, तो आप इसे ऐप में दी गई बुकिंग आईडी का उपयोग करके ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) या सामान्य बुकिंग काउंटर पर प्रिंट कर सकते हैं.
ध्यान रहे इस टिकट को कैंसिल नहीं किया जा सकता. आप इस ऑनलाइन टिकट को TTE द्वारा मांगे जाने पर दिखा सकते हैं. इसके लिए आपको Show Ticket ऑप्शन पर जाना होगा.
Tags: Railway, Tech news, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 21:03 IST