Vicious vehicle thief arrested, two bikes recovered | शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, दो बाइक बरामद

जयपुरPublished: Aug 30, 2023 09:33:57 pm
जयपुर। रामगंज थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद की है। पुलिस पूछताछ में वाहन चोर ने कई वारदात कबूली हैं।
शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, दो बाइक बरामद
जयपुर। रामगंज थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद की है। पुलिस पूछताछ में वाहन चोर ने कई वारदात कबूली हैं।
डीसीपी (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि जयपुर उत्तर के थाना क्षेत्रों में चैन स्नेचिंग, मोबाइल चोरी, वाहन चोरी जैसे अन्य वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए थानाप्रभारी मुनीन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने वाहन चोरी के हॉट स्पॉट चिन्हित कर सादा वस्त्रों में स्पेशल टीम के पुलिसकर्मियों को तैनात किया। टीम ने बदमाशों पर नजर रखते हुए एक शातिर वाहन चोर को दस्तयाब कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की बाइक एवं चोरी की स्कूटी एक्टिवा बरामद कर ली। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद समीर महावतो का मोहल्ला ठाकुर गीजगढ़ का रास्ता रामगंज का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी चोरी की बाइक और एक्टिवा थाना रामगंज क्षेत्र से ही चोरी की थी। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में परिवादी जयसिंहपुरा खोर निवासी अनिल ठाकुर ने मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि उनकी बाइक वीर सांवरकर स्कूल के पास केजीबी का रास्ता पर खड़ी थी, इसी दौरान किसी ने उनकी बाइक चुरा ली थी।