बिना फोन नंबर हो जाएगी वीडियो कॉलिंग और फोन कॉल! नहीं देना पड़ेगा कोई चार्ज, यहां शुरू हुई सुविधा- x users can do video call and phone calls without phone number and premium subscrition

एलन मस्क के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया कंपनी X (पहले ट्विटर) पर काफी काम का फीचर आ गया है. X के यूज़र्स अब अपना फोन नंबर डाले बिना प्लेटफॉर्म पर वीडियो और फोन कॉल कर सकते हैं, और खास बात ये है कि इसके लिए एक्स प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीदने की ज़रूरत भी नहीं होगी. यह फीचर, पहले सिर्फ X प्रीमियम यूज़र्स के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब इसे सभी यूज़र्स के लिए शुरू कर दिया गया है, और उम्मीद है कि यह मेटा के वॉट्सऐप जैसी सर्विस को कड़ी टक्कर दे सकता है.
एनरिक बैरागन नाम के एक एक्स इंजीनियर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस खबर का खुलासा करते हुए लिखा, ‘हम धीरे-धीरे नॉन प्रीमियम यूज़र्स के लिए ऑडियो और वीडियो कॉलिंग शुरू कर रहे हैं, इसे ट्राय करें! अब यूज़र allow calls from anyone चुन सकते हैं.’
ये भी पढ़ें- बहुत काम का होता है आपका पुराना फोन, सब समझते हैं बेकार, लेकिन इन 6 चीज़ों में हो सकता है इस्तेमाल…
हालांकि, यूज़र्स सिर्फ उन्हीं अकाउंट से कॉल प्राप्त कर पाएंगे जिन्हें वे फॉलो करते हैं या उनके एड्रेस बुक में मौजूद हैं. कॉल के माध्यम से जुड़ने के लिए दोनों अकाउंट को कम से कम एक बार DM के माध्यम से बातचीत करनी होगी.
हालांकि, यूज़र्स ये बदलने के लिए सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं कि उन्हें सिर्फ उन लोगों से कॉल प्राप्त हों जिन्हें वे फॉलो करते हैं.
ये भी पढ़ें- WhatsApp पर चुटकियों में छुपा सकते हैं Blue Tick, किसी को नहीं मालूम चलेगा कब पढ़ा मैसेज
अगर आप भी X यूज़र हैं और कॉलिंग का फायदा पाना चाहते हैं तो आइए हम आपको स्टेप बाय स्टेप तरीका बताते हैं.1-अपने एंड्रॉयड या iOS स्मार्टफोन पर X ऐप खोलें और डीएम सेक्शन पर जाएं.
2- बातचीत शुरू करने के लिए फोन आइकन पर क्लिक करें और ‘ऑडियो कॉल’ या ‘वीडियो कॉल’ सेलेक्ट करें. फिर रिसीवर को एक नोटिफिकेशन होगी कि आप उन्हें कॉल कर रहे हैं.
3- यूज़र्स ऊपरी दाएं कोने में सेटिंग ऑप्शन पर जाकर यह भी बदल सकते हैं कि उन्हें कौन कॉल कर सकता है.
Tags: Mobile Phone, Twitter
FIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 13:12 IST