National

Viral Video Fire in Hyderabad Gated Community After Family Left Geyser Turned On- गीजर चालू कर परिवार दिवाली की खरीदारी को गया, शॉर्ट सर्किट से भीषण आग, हादसे की असली वजह पर सोशल मीडिया में बहस – News18 हिंदी

हाइलाइट्स

हैदराबाद में दिवाली के दिन शॉर्ट सर्किट से एक सोसायटी में आग लग गई.
एक परिवार दिवाली की खरीदारी के लिए बाहर गया और गीजर चालू छोड़ दिया.
इसके बाद सोशल मीडिया पर हादसे के असली कारण को लेकर एक बहस छिड़ गई.

हैदराबाद. हैदराबाद के नल्लागंडला स्थित अपर्णा सरोवर सोसायटी में दिवाली का त्योहार एक बुरे सपने में बदल गया. यह हादसा तब हुआ जब शॉर्ट सर्किट से सोसायटी में आग (Fire) लग गई, जिसके कारण दो कमरे बर्बाद हो गए. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया गया कि ये हादसा इसलिए हुआ क्योंकि एक परिवार दिवाली (Diwali) की खरीदारी के लिए घर से बाहर गया और अनजाने में गीजर चालू छोड़ दिया. जब सोसायटी त्योहार संबंधी गतिविधियों के लिए अतिरिक्त बिजली ले रही थी, तभी शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) हो गया. इससे दो कमरे पूरी तरह नष्ट हो गए.

इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक ‘एक्स’ यूजर ने वीडियो अपलोड करते हुए लिखा कि ‘आप एक शानदार गेटेड सोसायटी में रह सकते हैं लेकिन आपको अभी भी बुनियादी बातों का पालन करना होगा. परिवार ने गीजर चालू किया और दिवाली की खरीदारी के लिए बाहर निकले. शॉर्ट सर्किट के कारण 2 कमरे जलकर खाक हो गए क्योंकि पूरी सोसायटी उत्सव के लिए अतिरिक्त बिजली ले रही थी.’ अपलोड होने के बाद से इस वीडियो को 6.47 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.

इसके बाद सोशल मीडिया पर हादसे के असली कारण को लेकर एक बहस छिड़ गई. एक ‘एक्स’ यूजर ने टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘ये पुराने जंग लगे खराब वॉटर गीजर रहे होंगे. आधुनिक गीजर में स्वचालित कट-ऑफ सिस्टम होते हैं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘गीजर चालू करना और खरीदारी के लिए बाहर जाना निश्चित रूप से इस दुर्घटना का असली कारण नहीं है. अर्थ फॉल्ट की स्थिति में ईएलसीबी/आरसीसीबी को ट्रिप हो जाना चाहिए था. एमसीबी को करंट से ट्रिप हो जाना चाहिए था. मूल कारण का पता लगाने के लिए अपर्णा सोसायटी को आरसीए करना चाहिए.’

राजस्थान: दिवाली पर माता-पिता के सामने जिंदा जला मासूम बेटा, धधकती आग के आगे हो गए बेबस, कोहराम मचा

VIDEO: गीजर चालू कर परिवार दिवाली की खरीदारी को गया, शॉर्ट सर्किट से भीषण आग, हादसे की असली वजह पर सोशल मीडिया में बहस

एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘वे बस बाहर गए और घंटों बाद वापस आए, शायद ऐसा नहीं कि वे किसी दौरे पर गए हों. सस्ते या दोषपूर्ण वायरिंग और कनेक्शन के लिए ठेकेदारों का बचाव करना अच्छा लगा. दूसरों को दोष देने या जीने का तरीका बताने के बजाय हादसे का मूल कारण खोजें.’

Tags: Diwali, Fire, Hyderabad News, Latest viral video

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj