Virat Kohli shared sanchit dance video link says Had goosebumps watching him dance – विराट कोहली बच्चे का डांस देख हुए फैन, वीडियो का लिंक शेयर कर लिखा

नई दिल्ली. धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल में भले ही अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को खिताब नहीं दिला सके लेकिन अब वह टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत की कप्तानी संभालेंगे. इसके लिए वह तैयारियों में भी जुटे हैं. टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 17 अक्टूबर से होना है लेकिन भारत का पहला मुकाबला 24 को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होना है. विराट सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने शनिवार को एक वीडियो लिंक ट्विटर पर शेयर किया.
वीडियो में संचित नाम का एक बच्चा डांस करता नजर आ रहा है. विराट उस बच्चे के डांस से काफी प्रभावित हुए. विराट ने लिखा, ‘इन बच्चों की इस तरह की प्रतिभा को देखकर मंत्रमुग्ध हूं. संचित, आप असाधारण से भी परे हैं. आपको सलाम, ईश्वर आपको आशीर्वाद दे. आपको डांस करते देख रोंगटे खड़े हो गए.’

विराट कोहली ने ट्वीट कर संचित की तारीफ की है.
खास बात है कि यह वीडियो 21 मई को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था लेकिन विराट ने इसे अब शेयर किया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर करीब 19 लाख बार देखा जा चुका है. यह वीडियो क्लिप करीब 10 मिनट का है जिसमें रेमो खुद स्टेज पर बैठकर संचित के डांस मूव्स देख रहे हैं.
संचित पंजाब के रहने वाले हैं और सुपर डांसर टीवी शो के चैप्टर-4 में सेकंड रनर-अप रहे थे. मात्र 10 साल की उम्र में ही संचित ने अपने डांस से कई बड़ी शख्सियतों को हैरान किया. गीता कपूर, शिल्पा शेट्टी, फिल्म निर्देशक अनुराग बासु के अलावा रेमो डिसूजा जैसे टॉप कोरियाग्राफर भी संचित की प्रतिभा देख हैरान थे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.