Virtual foundation stone of world’s third largest cricket stadium | विश्व के तीसरे सबसे बड़े स्टेडियम का मुख्यमंत्री गहलोत ने किया वर्चुअल शिलान्यासः कहा, ‘सीपी जोशी का सपना हो रहा है पूरा’

राजस्थान के खिलाड़ियों को आईपीएल में मिले तवज्जो, दिल्ली रोड स्थित चौंप गांव में बन रहा है स्टेडियम, 75 हजार दर्शक स्टेडियम में देख सकेंगे मैच
जयपुर
Published: February 05, 2022 01:23:47 pm
जयपुर। विश्व के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का आज जयपुर के चौंप गांव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल शिलान्यास किया। दोपहर 12 बजे शुरू हुए वर्चुअल समारोह में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, आरसीए के संरक्षक विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत सहित आरसीए के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। वर्चुअल समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बटन दबाकर शिलान्यास किया।

Jaipur में बनेगा नया International Cricket Stadium
इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ने कहा कि आरसीए के पूर्व अध्यक्ष और विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी का सपना आज पूरा होने जा रहा है। आज से 10 साल पहले जब सीपी जोशी आरसीए के अध्यक्ष बने थे तब उन्होंने एक भव्य क्रिकेट स्टेडियम का सपना देखा था जिसे आज वैभव गहलोत पूरा कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान में जोधपुर में बरकतुल्लाह खान स्टेडियम बनकर तैयार है। उदयपुर में भी स्टेडियम की तैयारी की जा रही है और जयपुर में भी स्टेडियम तैयार किया जा रहा है। इससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का तो मौका मिलेगा ही सरकार भी खिलाड़ियों को सुविधाएं देने में कोई कमी नहीं रखेगी।
आईपीएल में राजस्थान के खिलाड़ियों को तवज्जो मिले
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जयशाह से कहा कि आईपीएल में राजस्थान के खिलाड़ियों को तवज्जो मिलनी चाहिए और इस पर बीसीसीआई और आरसीए को ध्यान गेना चाहिए।
समय पर पूरा हो स्टेडियम का काम
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि सभी का ध्येय होना चाहिए कि स्टेडियम का काम समय पर पूरा हो। स्टेडियम का शिलान्यास होना एक बात है और काम समय पर पूरा होना तो दूसरी बात है। इसलिए जो समय निर्धारित किया गया उस समय में काम पूरा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से बीसीसीआई और आरसीए को हर संभव मदद दी जाएगी।
इससे पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली, बीसीसीआई के सचिव जय शाह, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी समारोह को संबोधित किया। गौरतलब है कि दिल्ली रोड स्थित चौंप गांव में बन रहे आरसीए क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगास जिसमें 75000 लोग एक साथ बैठकर क्रिकेट मैच देख सकेंगे। विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम है जिसमें एक लाख से ज्यादा लोग एक साथ बैठ सकते हैं और उसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड जिसमें 90 हजार लोग एक साथ बैठे क्रिकेट मैच दे सकते हैं।
अगली खबर