Vishnoi community angry after Salman khan father statement burnt effigies his father

जोधपुर:- बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार का मामला एक बार फिर चर्चाओं में आने के बाद अब बिश्नोई समाज का सलमान खान के प्रति गुस्सा और ज्यादा देखने को मिल रहा है. जोधपुर के कांकाणी के पास सलमान खान द्वारा काले हिरण का शिकार करने का आरोप बिश्नोई समाज की ओर से लगाया गया था, जिसके चलते आज उसी जगह जहां-जहां काले हिरण का शिकार हुआ था और जहां स्मारक भी हिरण की बनी हुई है, उसी स्मारक के सामने ही बिश्नोई समाज के लोगों द्वारा आज सलमान खान और उनके पिता सलीम खान के पुतले का दहन किया गया.
सलमान खान के पिता के बयान पर फूटा गुस्साइस दौरान बिश्नोई समाज का गुस्सा कुछ इस कदर देखने को मिला कि समाज के लोगों ने सलमान खान और सलीम खान के पुतले को जुते-चप्पलो से भी मारा. आपको बता दें कि हाल ही में सलमान के पिता सलीम खान द्वारा एक मीडिया इंटरव्यू में दिए गए बयान के बाद से ही बिश्नोई समाज में इस तरह का भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है. उसी के चलते समाज के लोगों ने आज सलमान खान और उसके पिता का पुतला दहन किया.
ये भी पढ़ें:- Diwali 2024: पंडितो और विद्वानों ने मिलकर कर लिया फैसला! इस दिन मनाई जाएगी दिवाली, शास्त्रों के अनुसार शुभ मुहूर्त
पिता के बयान के बाद मामले ने पकड़ा तुलबिश्नोई समाज ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के पिता सलीम खान के बयान पर अपना विरोध जताया है. समाज ने शुक्रवार को सलीम खान का पुतला भी जलाया. प्रदर्शन कर हिरण शिकार मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की. बता दें कि सलीम खान ने कुछ दिन पहले कहा था कि उनके बेटे ने हिरण का शिकार नहीं किया था. इस पर बिश्नोई समाज के लोगों ने विरोध प्रकट करते हुए उनका पुतला जलाया. लोगों का कहना था कि सलमान खान ने हिरण का शिकार नहीं किया, तो कोर्ट में जोधपुर के अलावा दिल्ली, मुंबई से क्यों वकील बुलाए गए. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए.
Tags: Lawrence Bishnoi, Local18, Salim Khan, Salman khan
FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 12:03 IST