दबे पांव धीरे-धीरे होटल में घुसा लेपर्ड और मौका पाकर इस तरह बनाया कुत्ते को अपना शिकार, देखें VIDEO

Last Updated:February 26, 2025, 22:38 IST
leopard Attack on Dog : पाली जिले के सादड़ी-रणकपुर मार्ग पर एक लेपर्ड ने होटल में घुसकर कुत्ते पर हमला किया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई है. वन विभाग ने लेपर्ड की निगरानी के निर्देश दिए हैं.X
होटल में घुसकर लेपर्ड ने कुत्ते को बनाया शिकार
हाइलाइट्स
पाली जिले के होटल में लेपर्ड ने कुत्ते पर हमला किया.सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद, लोगों में दहशत.वन विभाग ने लेपर्ड की निगरानी के निर्देश दिए.
पाली. राजस्थान के पाली जिले में आने वाले सादड़ी-रणकपुर मार्ग पर अलसुबह से दहशत का माहौल बना हुआ है. दहशत का कारण कोई और नही बल्कि एक लेपर्ड है जिसने इस क्षेत्र में दहशत फैला रखी है. इस क्षेत्र में एक होटल है जहां पर एक वीडियो सामने आया जिसमें लेपर्ड पहले होटल के गार्डन में टहलता हुआ नजर आया और धीरे-धीरे करके होटल के डाइनिंग एरिया में पहुंचा जहां पर लेपर्ड की नजर एक कुत्ते पर पडी और टेबल के पीछे लेपर्ड छिप गया बाद में मौका पाकर जट से कुत्ते की गर्दन को अपने जबडे में दबोचने के बाद लेपर्ड कुत्ते को अपने साथ वहां से ले गया. इस घटना के सामने आने के बाद वहां के लोगो में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोगो में भय है कि कही लेपर्ड उन पर भी हमला न कर दे.
13 मिनट तक घूमत रहा लेपर्डयह घटना बुधवार की है. जब सुबह 4:43 बजे एक लेपर्ड होटल के गार्डन में घुसा और करीब 13 मिनट तक वहां घूमता रहा. सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हुई.4:56 बजे लेपर्ड की नजर एक कुत्ते पर पड़ी. कुत्ता लेपर्ड को देखकर केंटीन में टेबल के पीछे छिप गया, लेकिन भागने के प्रयास में टेबल से टकराकर गिर गया. लेपर्ड ने फुर्ती से हमला कर कुत्ते की गर्दन को अपने जबड़े में दबोच लिया. करीब एक मिनट तक गर्दन दबाए रखने के बाद कुत्ते की मौत हो गई और लेपर्ड उसे अपने साथ ले गया.
लेपर्ड की गतिविधिया बढने से भयभीत लोगस्थानीय लोगों के अनुसार, रणकपुर रोड पर पिछले कुछ दिनों से लेपर्ड की गतिविधियां बढ़ी हैं. इससे पहले फिल्टर प्लांट के पास दो लेपर्ड एक साथ देखे गए थे. होटल की सीसीटीवी में कैद हुई यह घटना क्षेत्रवासियों में भय का कारण बन गई है. वन विभाग से इस मामले में कार्रवाई की मांग की जा रही है.ताकि लेपर्ड के भय से मुक्ति मिल सके और बिना डर के वह रह सके.
लेपर्ड के मूवमेंट के वन विभाग अलर्टसादड़ी रेंजर जितेंद्र सिंह की माने तो इस वीडियो सामने आने के बाद वनकर्मियों को लेपर्ड की निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि उसका मूवमेंट जंगल की ओर किया जा सके. लेपर्ड की उम्र करीब 3 साल है. फिलहाल लेपर्ड के मूवमेंट के चलते उसको ढूंढा जा रहा है.
First Published :
February 26, 2025, 22:38 IST
homerajasthan
दबे पांव धीरे-धीरे होटल में घुसा लेपर्ड और इस तरह बनाया कुत्ते को अपना शिकार