Rajasthan

REET Exam: रीट परीक्षा के आयोजन के लिए तैयारी पूरी, अधिकारियों को जारी हुआ दिशानिर्देश, बिना ड्रेस कोड के नहीं मिलेगी एंट्री

Last Updated:February 26, 2025, 22:38 IST

REET Exam: जिला कलक्टर ने बताया कि रीट की पात्रता परीक्षा जिले में 27 फरवरी को दो पारी में और 28 फरवरी के दिन एक पारी में आयोजित की जाएगी. रीट पात्रता परीक्षा 2025 को लेकर जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को …और पढ़ें27-28 फरवरी को रीट पात्रता परीक्षा, सफल आयोजन को लेकर चाकचौबंद व्यवस्था

रीट पात्रता परीक्षा 2025 

हाइलाइट्स

रीट परीक्षा 27 और 28 फरवरी को आयोजित होगी.परीक्षार्थियों को तय ड्रेस कोड में ही प्रवेश मिलेगा.शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी की गई हैं.

करौली. जिले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2025 को 27 और 28 फरवरी को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला कलेक्टर ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसको लेकर पूरे शहर में सभी तरह की व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं.

10712 परीक्षार्थी होंगे शामिलजिला कलेक्टर ने बताया कि रीट परीक्षा 27 फरवरी को दो पारियों में और 28 फरवरी को एक पारी में आयोजित की जाएगी. 27 फरवरी को पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी, जिसमें 26 परीक्षा केंद्रों पर कुल 11016 परीक्षार्थी शामिल होंगे. दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी, जिसमें 25 परीक्षा केंद्रों पर कुल 10712 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से 1 घंटे पहले ही प्रवेश28 फरवरी को परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी, जिसमें 23 परीक्षा केंद्रों पर कुल 10133 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से 1 घंटे पहले ही प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा केंद्र चिन्हित कर लिए गए हैं और जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति का गठन कर लिया गया है. परीक्षा सेल गठित कर कार्मिकों की नियुक्ति की जा चुकी है. यातायात और परिवहन व्यवस्थाओं के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम हिण्डौन के मुख्य प्रबंधक और जिला परिवहन अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं, ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.

ड्रेस कोड में आए अभ्यर्थियों को ही प्रवेशजिला कलेक्टर ने निर्देश दिया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा तय ड्रेस कोड में आए अभ्यर्थियों को ही प्रवेश दिया जाए. पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आधी आस्तीन की शर्ट या टी-शर्ट या कुर्ता, पैंट या पायजामा और हवाई चप्पल या स्लीपर निर्धारित है. महिला अभ्यर्थियों के लिए सलवार सूट, साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता या ब्लाउज, हवाई चप्पल या स्लीपर और बालों में साधारण रबर बैंड निर्धारित है.

परीक्षा केंद्र में इन चीजों की अनुमति नहींमहिला परीक्षार्थियों को लाख या कांच की पतली चूड़ियों के अलावा अन्य कोई जेवरात पहनकर नहीं आना है. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, मोजे, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंड बैग, हेयर पिन, गंडा या ताबीज, कैप या हैट, स्कार्फ, स्टॉल या शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा. गृह विभाग, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार सिख धर्म के परीक्षार्थी कड़ा, कृपाण और पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीकों के साथ आवश्यक फ्रिस्किंग के बाद परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

9 उड़नदस्ता टीम का हुआ गठनजिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट ने संबंधित अधिकारियों और सतर्कता दल को निर्देशित किया कि फर्जी कैंडिडेट की पहचान सुनिश्चित करने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा भेजी गई मूल उपस्थिति पंजिका से उनका मिलान किया जाए. प्रत्येक केंद्र पर पर्यवेक्षकों और सतर्कता दल की नियुक्ति की जा चुकी है. 9 उड़नदस्तों का भी गठन किया गया है. परीक्षा में अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं.


Location :

Karauli,Karauli,Rajasthan

First Published :

February 26, 2025, 22:38 IST

homecareer

27-28 फरवरी को रीट पात्रता परीक्षा, सफल आयोजन को लेकर चाकचौबंद व्यवस्था

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj