Rajasthan
Weather Update : बारिश पर नया IMD Prediction, 29-30 मार्च को इन 2 संभाग में पलटेगा मौसम | Weather Update New IMD Prediction on Rain Rajasthan these 2 Divisions Weather Change on 29-30 March

जयपुर का मौसम अलर्ट, 27-29-30 मार्च को कैसा रहेगा मौसम जानें
मौसम विज्ञानियों का मानना है कि आज मंगलवार 26 मार्च को जयपुर का मौसम शाम से कुछ सुहावना हो गया है। मंगलवार शाम से जयपुर के आसमान पर आंशिक रुप से बादल छाए हैं। हवाएं चल रहीं हैं। शाम 6.15 बजे जयपुर का तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वैसे 27-29-30 मार्च को जयपुर में कभी बादल तो कभी सूरज के बीच जोर-आजमाइश होती रहेगी। पर 28 मार्च को संभावना है कि कहीं-कहीं छिटपुट बरिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें
राजस्थान में 5 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानें वजह
यह भी पढ़ें
1 अप्रेल से बदल जाएगा नियम, अब वाहन संग डीएल और आरसी रखना जरूरी नहीं