Entertainment
जब पर्दे पर साइको बने अजय देवगन, विलेन बनकर भी जीता लोगों का दिल

Deewangee: साल 2002 में सिनेमाघरों में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी, जिस पर दर्शकों ने अपना भरपूर प्यार लुटाया था. यह एक साइको थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें अजय देवगन ने निगेटिव रोल प्ले किया था. फिल्म में अजय का सनकी कैरेक्टर लोगों को बेहद पसंद आया था और उस फिल्म का नाम है ‘दीवानगी’.