When Bheem got angry, he threw the conch. Even today, people have preserved it carefully. Devotees from far and wide come to see Bheem’s huge conch.

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 15, 2025, 16:19 IST
नागौर के मारोठ गांव में भैरू बाबा के मंदिर में महाभारत काल का विशाल शंख रखा है, जिसे भीम का माना जाता है. लोग इसे देखने दूर-दूर से आते हैं और यह मंदिर की सुंदरता बढ़ाता है. X
विशालकाय शंख
दीपेंद्र कुमावत/नागौर. राजस्थान के नागौर जिले की विरासत में ऐसे कई ऐतिहासिक मंदिर शामिल हैं, जिनमें से एक अनोखा मंदिर मारोठ गांव में स्थित है. इस मंदिर में एक विशालकाय शंख रखा हुआ है, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. जो भी भक्त यहां प्रवेश करते हैं, वह इस अद्भुत शंख को देखकर दंग रह जाते हैं. मारोठ, नागौर जिले के रोड नावां शहर के निकट स्थित है, और यह मंदिर भगवान शिव के अवतार भैरू बाबा का है.
महाभारत काल का है मंदिर स्थानीय लोगों के अनुसार, भैरू बाबा का यह मंदिर अत्यंत प्राचीन है और इसे महाभारत काल से जोड़कर देखा जाता है. मंदिर से जुड़ी अनेक किंवदंतियां आज भी प्रचलित हैं. मंदिर परिसर के पीछे विशाल शंख की आकृति रखी गई है, जिसे देखकर लोग कोतूहल से दांतों तले अपनी अंगुली दबा लेते हैं. इसे देखने के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं. भक्तों का मानना है कि शंख की विशाल आकृति और बनावट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह महाभारत काल का रहा होगा. मारोठ के भैरू बाबा के मंदिर के पीछे, इसे सुंदरता के लिए सजाया गया है.
भीम का है शंख स्थानीय लोगों ने बताया कि यह विशालकाय शंख महाभारत काल का है. लोगों के अनुसार भीम का यह शंख है. जब उन्हें गुस्सा आया तो उन्होंने अपने पास पड़े शंख को फेक दिया, जो मारोठ के भैरू मंदिर में आकर गिर गया. इसके बाद जब लोगों को इस बारे में पता चला तो इसे सहेज कर रख दिया गया. अब इस शंख में मंदिर का पवित्र जल रखा जाता है, और इसी शंख से मंदिर का पवित्र जल लेकर जाते हैं.
Location :
Nagaur,Rajasthan
First Published :
February 15, 2025, 16:19 IST
homerajasthan
दुनिया का सबसे बड़ा शंख, भीम ने गुस्से में फेंका, महाभारत से जुड़ा इतिहास