करीना कपूर के सामने हुआ ‘शाहिद’ का जिक्र, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन, तालियों से गूंज उठा समा
नई दिल्ली. करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ के ऐलान के बाद से ही फैंस के बीच इसको लेकर जबरदस्त उत्साह है. बीते मंगलवार यानी 3 सितंबर को फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे दर्शकों का शानदार रिस्पांस मिला है. ‘द बकिंघम मर्डर्स’ हंसल मेहता के साथ करीना कपूर की पहली फिल्म है. वह इसमें लीड रोल निभाने के साथ ही इसकी को-प्रोड्यूसर भी हैं. फिल्म के प्रमोशन में जुटीं करीना कपूर के सामने जब निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म ‘शाहिद’ का जिक्र हुआ तो एक्ट्रेस ने ऐसा रिएक्शन दिया जिसे देख वहां मौजूद लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो गए.
हंसल मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘शाहिद’ साल 2012 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट और लॉयर शाहिद आजमी पर बेस्ड है जिनका साल 2010 में कत्ल हो गया था. फिल्म में राजकुमार राव ने लीड रोल निभाया था. इस फिल्म का जिक्र करते हुए एक पत्रकार ने हंसल मेहता से सवाल किया.
फिल्म प्रमोशन में मौजूद पत्रकार कहती हैं, ‘आपका ट्रैक रिकॉर्ड देखा है हमने, आपने ‘शाहिद’ जैसी फिल्म बनाई है जिसने नेशनल अवॉर्ड जीता.ये जो मर्डर मिस्ट्री है (बकिंघम मर्डर्स), इसमें भी बहुत संवेदनशील मुद्दा जुड़ा हुआ है – इसलिए मैंने शाहिद का जिक्र किया. तो इन दोनों की स्क्रिप्ट को डायरेक्ट करना कितना मुश्किल था’. ये सवाल सुनते ही करीना कपूर आंखे बड़ी कर अजीब रिएक्शन देती हैं.
वीडियो-