‘हमसे मिलने के लिए आधार कार्ड की जरूरत नहीं…’, BJP MP कंगना रनौत के बयान पर विक्रमादित्य सिंह का तंज

शिमला. हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. मंडी में बुधवार को दिए गए बयान के बाद अब सुक्खू सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी कंगना रनौत पर अप्रत्यक्ष तौर पर हमला बोला है. कंगना के बयान की सोशल मीडिया पर भी चर्चा हो रही है.
दरअसल, बुधवार को मंडी में अपने दफ्तर का आगाज किया. यहां पर कंगना लोगों से मुलाकात करेंगी और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेंगी. इस दौरान कंगना ने कहा कि उनसे मुलाकात के लिए लोगों को आधार कार्ड दिखाना होगा. इस दौरान कंगना रनौत ने जानकारी साझा की और कहा कि उनसे मुलाकात के लिए दफ्तर में एंट्री के लिए आधार कार्ड दिखाना होगा. क्योंकि बहुत से टूरिस्ट भी मिलने आते हैं और इस कारण से दिक्कत होती है. साथ ही लोग अपने काम से जुड़ा हुआ लैटर भी लेकर आएं, ताकि वह रिकॉर्ड पर रहे.
कंगना ने कहा कि मंडी के अलावा, मनाली और सरकाघाट में मेरे घर पर भी लोग आ सकते हैं और अपनी समस्या बता सकते हैं. हालांकि, कंगना के बयान पर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. कुछ लोग आधार कार्ड वाली बात का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग इसकी निंदा कर रहे हैं.
विक्रमादित्य सिंह ने क्या कहा
कांग्रेस के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना के बयान पर तंज कसा और सोशल मीडिया पर लिखा कि हमसे मिलने के लिए किसी को आधार कार्ड दिखाने की जरूरत नहीं है. प्रदेश के किसी भी कोने से अपने कार्य के लिए हमसे मिल सकता है.
विक्रमादित्य सिंह को हराया था
बता दें कि जून में हुए लोकसभा चुनाव में मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह को मात दी थी. कंगना ने विक्रमादित्य सिंह को 74 हजार वोटों से हराया था. विक्रमादित्य सिंह और कंगना, दोनों ने ही पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था.
Tags: Actress Kangana, Hamirpur himachal pradesh election, Himachal Pradesh News Today, Himachal Pradesh Politics, Kangana ranaut controversy, Mandi City, Shimla News Today
FIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 14:07 IST