गर्मी में कम हुई भीड़ तो ड्राइवर ने बस में फिट कर दी ऐसी चीज, अब टिकट के लिए होने लगी मारामारी

भारत में इस समय लगभग कर जगह गर्मी अपने चरम पर है. ज्यादातर इलाकों में तापमान चालीस के पार जा चुका है. लोग घर के अंदर ही रहना पसंद कर रहे हैं. अगर बाहर जाना भी है तो लोग एसी कार ही प्रेफर कर रहे हैं. लेकिन जिनके पास कार नहीं है उन्हें मज़बूरी में स्कूटी या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लेना पड़ रहा है. गर्मी की वजह से पब्लिक ट्रांसपोर्ट में लोगों की कम भीड़ देखने को मिल रही है.
राजस्थान के अलवर के बहरोड़ में भी कई बस वालों को गर्मी की वजह से नुकसान झेलना पड़ रहा है. यात्रियों की संख्या कम हो गई है. इस वजह से कई बस संचालकों के पेट्रोल-डीजल का खर्चा भी नहीं निकल पा रहा है. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए बहरोड़ के एक बस ड्राइवर ने अनूठा जुगाड़ लगा लिया. शख्स ने अपनी बस में ऐसी चीज फिट कर दी कि अब उसकी बस में चढ़ने के लिए यात्रियों के बीच मारामारी हो रही है.
लगाया एसी का बापआपने कई बसों में एसी लगी देखी होगी. इन बसों का किराया ज्यादा होता है. लेकिन बहरोड़ के एक बस ड्राइवर ने यात्रियों को गर्मी से राहत देने के लिए अपनी बस में कूलर फिट करवा लिया. गर्मी की वजह से उसके बस में यात्रियों की संख्या कम हो रही थी. ऐसे में शख्स ने बस के पीछे कूलर लगवा दिया. अब ठंडी हवा में ड्राइवर भी आराम से बस चला रहा है और यात्रियों को भी किसी तरह की समस्या नहीं हो रही.
पसंद आया आइडियाबस में लगे कूलर को देख कई लोग हैरान हो जाते हैं. गर्मी से निजात पाने का ये जुगाड़ लोगों को पसंद आ रहा है. बस के चालक गजराज ने बताया कि उसके बस में यात्रियों की संख्या कम हो रही थी. स्कूल ड्यूटी के दौरान बच्चे भी परेशान होते थे. इस वजह से उसने इस जुगाड़ को अपनाया. अब कूलर की वजह से यात्रियों को काफी आराम है. साथ ही उसके बस में यात्रियों की संख्या भी बढ़ गई है.
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 11:12 IST