Health
which ingredients can be dangerous for sensitive skin | Skincare Secrets: अगर आपकी स्किन है सेंसिटिव तो इन इंग्रेडिएंटस को करें अवॉयड

जयपुरPublished: Jul 25, 2023 07:02:25 pm
which ingredients in daily care products can be dangerous for sensitive skin:कुछ भी नया ट्राई करना हमेशा एक चुनौती ही रहती है। खासकर की अपनी स्किन के मुताबिक सही प्रोडक्ट्स ढूंढ़ना । ऐसा इसलिए है क्योंकि कुछ कम्पनीज हार्श केमिकल्स को मिलाकर अपने प्रोडक्ट्स बनाती हैं जिसकी वजह से स्किन पर रेडनेस, इर्रिटेशन,बर्निंग सेंसेशन होने लगती है । इसलिए यह बेहद जरूरी है की हम अपनी स्किन के लिए कुछ चुन रहे हैं तो उसकी पूरी जानकारी लें ।
which ingredients can be dangerous for sensitive skin
Avoid these ingredients if your skin is sensitive:जानिए सेंसिटिव स्किन वालों के लिए कौन से इंग्रिडेंट्स हो सकते है घातक अगर आपकी भी स्किन सेंसिटिव है तो आपकी समस्या कभी खत्म नहीं हो सकती।