Indian Army Story: कौन हैं ब्रिगेडियर पूनम राज, जिन्हें सौंपी गई सेना में ये बड़ी जिम्मेदारी, बनीं पहली महिला कमांडेंट

Last Updated:February 26, 2025, 15:06 IST
Indian Army Story: ब्रिगेडियर पूनम राज को राजौरी जनरल अस्पताल की कमांडेंट बनाया गया है, जो इस पद पर पहली महिला अधिकारी हैं. उनकी नियुक्ति भारतीय सशस्त्र बलों में महिलाओं की बढ़ती भूमिका को दर्शाती है.
Indian Army Story: सेना में मिली ये बड़ी जिम्मेदारी.
हाइलाइट्स
ब्रिगेडियर पूनम राज बनीं पहली महिला कमांडेंट.राजौरी जनरल अस्पताल की कमान संभाली.भारतीय सेना में महिलाओं की बढ़ती भूमिका का प्रतीक.
Indian Army Story: कहते हैं न कि आप कहीं से भी शुरुआत किए हों और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते जाते हैं, तो सफलता कदम चूमती है. ऐसी ही कहानी सेना के एक महिला अधिकारी की है. उन्हें राजौरी जम्मू और कश्मीर के जनरल अस्पताल की कमांडेंट बनाया गया है. यह भारतीय सशस्त्र बलों में एक ऐतिहासिक कदम है. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम ब्रिगेडियर पूनम राज है. यह उनकी ब्रिगेडियर के रूप में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि वह इस पद को संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बनी हैं.
पहली महिला अधिकारी का ऐतिहासिक कदमब्रिगेडियर पूनम राज ने भारतीय सशस्त्र बलों के भीतर एक नई मिसाल कायम की है, क्योंकि वह पहली महिला अधिकारी हैं, जिन्होंने एक चुनौतीपूर्ण काउंटर इंसर्जेंसी/काउंटर टेररिज्म (CI/CT) एनवायरमेंट में फॉरवर्ड अस्पताल की कमान संभाली है. उनकी यह नियुक्ति न केवल उनके पर्सनल करियर की एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि यह भारतीय सशस्त्र बलों में महिलाओं के बढ़ते प्रभाव और नेतृत्व की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है.
AFMC से करियर की शुरुआतब्रिगेडियर पूनम राज ने अपनी करियर की पहली शुरुआत AFMC के जरिए की. वह एक फेमस ईएनटी सर्जन हैं. उन्होंने कोक्लियर इम्प्लांट और मध्य कान की सर्जरी में स्पेशल ट्रेनिंग भी हासिल कर चुकी हैं. उन्होंने अपने पूरे करियर में सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) के भीतर विभिन्न प्रशासनिक और क्निकल पदों पर कार्य किया है. उनके पास मेडिकल क्षेत्र में व्यापक अनुभव है, जो उनके लीडरशिप की नई भूमिका को और अधिक अहम बनाता है.
भविष्य की ओर अग्रसरब्रिगेडियर पूनम राज का नेतृत्व अब राजौरी के जनरल अस्पताल में नए मेडिकल सिस्टम और बेहतर देखभाल लाने की उम्मीद है. यह परिवर्तन न केवल अस्पताल की कार्यप्रणाली को प्रभावित करेगा, बल्कि देश के सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात सैनिकों के लिए भी एक सकारात्मक प्रभाव होगा. उनकी यह ऐतिहासिक नियुक्ति भारतीय सेना में महिलाओं की बढ़ती भूमिका को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें…DRDO में बिना लिखित परीक्षा पानी है नौकरी, तो फटाफट करें आवेदन, 37000 मिलेगी मंथली सैलरीJEE में रहे टॉपर, IIT Bombay से किया बीटेक की पढ़ाई, अब Google में कर रहे हैं ये काम
First Published :
February 26, 2025, 15:06 IST
homecareer
Indian Army Story: कौन हैं ब्रिगेडियर पूनम राज, जिन्हें सौंपी गई ये जिम्मेदारी