1 चूक और इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, जीत तक पहुंचाकर धुरंधर लौटा वापस

Last Updated:February 26, 2025, 22:56 IST
Champions Trophy अफगानिस्तान ने एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को हराकर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. ओपनर इब्राहिम जादरान ने 177 रन की रिकॉर्ड पारी खेल स्कोर 325 रन तक पहुंचाने म…और पढ़ें
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी से किया बाहर
हाइलाइट्स
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किया.इब्राहिम जादरान ने 177 रन की रिकॉर्ड पारी खेली.जो रूट का विकेट गिरने से इंग्लैंड की हार तय हुई.
नई दिल्ली. अफगानिस्तान की टीम ने एक बार फिर से बड़े मंच पर ऐसा कमाल कर दिखाया है जिससे बड़ी बड़ी टीमें डरती हैं. वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को हराकर हाहाकार मचाने वाली अफगानी सेना ने चैंपियंस ट्रॉफी में वैसा ही किया. करो या मरो के मुकाबले में इंग्लिश टीम के हार का कारण उनके सबसे अनुभवी बल्लेबाज बने. अच्छी तरह से मैच पर पकड़ बनाने के बाद एक चूक ने इंग्लैंड के पूरी टीम की कब्र खोद दी. अफगानिस्तान से मिली हार के बाद टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई.
चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी में अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच पर दोनों ही टीमों की सांसें अटकी थी. ये बात दोनों टीम के कप्तान जानते थे जो हारा आज वो बाहर हो जाएगा. अफगानिस्तान के ओपनर इब्राहिम जादरान ने मुश्किल में आकर टीम के लिए रिकॉर्ड तोड़ पारी खेल डाली. 146 बॉल पर 177 रन की पारी खेले हुए टू्र्नामेंट से इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत रिकॉर्ड बना डाला. इस बेमिसाल पारी के दम पर अफगानिस्तान ने 7 विकेट पर 325 रन बना डाले.
जो रूट के विकेट ने बदला सबअफगानिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर हो चुके इंग्लैंड को जो रूट ने शानदार शतक जमाकर वापसी कराई. एक छोर पर डटकर इस अनुभवी बल्लेबाज ने टीम को जीत के करीब पहुंचाया. इंग्लैंड की टीम को 25 बॉल पर 39 रन की जरूरत थी. अजमतुल्लाह उमरजई के ओवर की 5वीं बॉल पर जो रूट ने विकेट के पीछे कट करने की कोशिश में कैच रहमानुल्लाह गुरबाज को दे दिया. इस विकेट के गिरने के साथ ही तय हो गया कि अब अफगानिस्तान मैच को अपने नाम कर लेगा. कोई प्रमुख बल्लेबाज क्रीज पर नहीं था और इसका फायदा अफगान टीम ने उठाया आखिरी ओवर में मैच ले जाकर इसे अपने नाम कर ही लिया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 26, 2025, 22:56 IST
homecricket
1 चूक और इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, जीत तक पहुंचाकर धुरंधर लौटा वापस