RAS Pre exam result released, know what was the cut off this time, see result like this

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 20, 2025, 20:29 IST
RAS Prelims: RPSC ने RAS प्री परीक्षा का परिणाम जारी किया, जिसमें 3.75 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. 733 पदों को बढ़ाकर 1096 किया गया. मुख्य परीक्षा 17-18 जून को होगी.
RAS प्री का रिजल्ट जारी
हाइलाइट्स
RAS प्री परीक्षा का परिणाम जारी17-18 जून को होगी मुख्य परीक्षा1096 पदों के लिए निकली भर्ती
सीकर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने RAS प्री परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा में 3 लाख 75 हजार 657 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. यह परीक्षा 2 फरवरी को आयोजित की गई थी. उसी दिन RPSC ने परीक्षा की आंसर की भी जारी कर दी थी. रिजल्ट जारी होने के बाद से सभी अभ्यर्थी अपने परिणाम देखने में व्यस्त हैं. आपको बता दें कि RPSC ने 733 पदों पर RAS भर्ती निकाली थी, जिसे बाद में अभ्यर्थियों की मांग पर बढ़ाकर 1096 कर दिया गया था. अब RAS की मुख्य परीक्षा 17 और 18 जून को होगी.
इस प्रकार है कट ऑफपुरुष वर्ग में: जनरल (UR): 71.59, जनरल (SA): 65.32, एससी: 63.98, एससी (SA): 55.48, एसटी: 46.98, ओबीसी: 71.59, एमबीसी: 71.59, ईडब्ल्यूएस: 71.59
महिला वर्ग में: जनरल (UR): 69.80, जनरल (SA): 62.19, एससी: 59.51, एसटी: 63.98, ओबीसी: 69.80, एमबीसी: 63.98, ईडब्ल्यूएस: 69.80
परीक्षा में शामिल हुए 55.65 प्रतिशत अभ्यर्थीआपको बता दें कि RAS प्री 2024 परीक्षा के लिए 6 लाख 75 हजार 80 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से केवल 3 लाख 75 हजार 657 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे. इस परीक्षा में राजस्थान के प्रतापगढ़ में सबसे ज्यादा 68.09 प्रतिशत और सबसे कम नागौर में 51.02 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए. ओवरऑल 55.65 प्रतिशत उपस्थिति रही.
कैसे चेक करें RAS प्री का रिजल्टRAS प्री का रिजल्ट देखने के लिए RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं. इसके बाद RPSC RAS प्री 2024 Result पर क्लिक करें. इसके बाद RPSC RAS रिजल्ट की PDF खुल जाएगी. उसे डाउनलोड कर लें और उसमें अपना परिणाम देखें.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
February 20, 2025, 20:29 IST
homecareer
आखिरकार खत्म हुआ इंतजार, जारी हुआ RAS प्री का रिजल्ट, यहां जाकर देखें रिजल्ट