युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने चैंपियंस ट्रॉफी में रचा इतिहास

Last Updated:February 20, 2025, 20:00 IST
अपना पहला आईसीसी टूर्नामेंट खेल रहे हर्षित राणा ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट हासिल किए और साथ ही एक अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. टेस्ट टी-20 और वनडे के अपने पहले मैच में 3 विकेट लेने वाले राणा ने चैंपियंस…और पढ़ें
कोच की सोच पर खरा उतने वाला गेंदबाज जिसके नाम अब एक और अनोखा रिकॉर्ड
हाइलाइट्स
हर्षित राणा ने चैंपियंस ट्रॉफी में 3 विकेट लिए.राणा ने तीनों फॉर्मेट के पहले मैच में 3 विकेट लिए.राणा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले ओवर में विकेट लिया.
नई दिल्ली. अक्सर हम किसी शख्सियत के प्रति एक राय बना लेते है जो जरूरी नही कि हमेशा सही हो . ये बात भारत के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर लागू होती है . जब जब उनको टीम में शामिल किया गया वो चर्चा में आए जब जब उनको प्लेइंग इलेवन में ऱखा गया वो हॉट टॉपिक बन गए. चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच खेलने उतरे हर्षित राणा दुबई में तब तक ट्रोल हुए जब तक उन्होने शुरुआत में ही विकेट नहीं ले लिया.
हर्षित को जब अर्शदीप के उपर तरजीह दी गई तो सोशल मीडिया पर उनको बहुत ट्रोल किया गया . पर जब बांग्लादेश की पारी खत्म हुई तो हर कोई शांत हो गया क्योंकि तब तक कोच के चहेते कहे जाने वाले राणा जी इतिहास रच चुके थे.
राणा का रिकॉर्ड अनोखा है
हर्षित राणा भारत की तरफ से क्रिकेट के तीनों प्रारूप में डेब्यू करते हुए तीन उससे अधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बने अभी कुछ दिन ही बीते थे कि ICC टूर्नामेंट के पहले मैच में भी उन्होने 3 विकेट झटक कर इतिहास रच दिया . 23 वर्षीय तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में टेस्ट डेब्यू करते हुए 48 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए थे. उसके बाद हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुए पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में वह अपना पहला टी20 मुकाबला खेलने में कामयाब हुए थे. जहां पुणे में उन्होंने पहले ही टी20 मैच में 33 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए थे.वनडे में भी उनकी धारदार गेंदबाजी देखने को मिली जब नागपुर में वनडे डेब्यू करते हुए वह तीन सफलता प्राप्त करने में कामयाब हुए . और अब हर्षित ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में ये कारनामा कर दिखाया.
ICC टूर्नामेंट के पहले ओवर में विकेट
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हर्षित राणा अपने पहले स्पेल में काफी महंगे साबित हो रहे थे. दूसरे और तीसरे स्पेल में वापसी करके वह सफलता हासिल कर रहे थे लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मुकाबले में हर्षित को पहले ही ओवर में विकेट मिल गया. उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को आउट किया. शांतो ने गेंद को ड्राइव किया और शॉर्टिस कवर पॉइंट पर विराट कोहली ने गेंद को लपक लिया. इसके बाद हर्षित ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और शमी का अच्छा साथ देते हुए बांग्लादेश की पारी निपटाने में अहम भूमिका निभाई .
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 20, 2025, 19:58 IST
homecricket
राणा की रणनीति में काम आ रहा है ‘3’ का टोटका, फिर उतरे कोच की सोच पर खरे