16 जुलाई से पहले बताएंगे…केजरीवाल के करीबी पर दिल्ली पुलिस ने पेश की दलील, हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक सचिव (PA) विभव कुमार को बुधवार को भी राहत नहीं मिल पाई. विभव कुमार ने अपनी गिरफ्तारी को चुनाती दी है और पूरे मामले को गलत बताते हुए जमानत देने की मांग की है. दिल्ली हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कहा कि वह 12 जुलाई को इस फैसला सुनाएगा कि विभव कुमार को जमानत दी जाए या नहीं.
न्यायमूर्ति अनूप कुमार मेंदीरत्ता ने विभव कुमार के वकील के साथ-साथ दिल्ली पुलिस और स्वाति मालीवाल की ओर से पेश वकीलों को सुना. न्यायाधीश ने कहा, आदेश सुरक्षित रख लिया गया है और शुक्रवार को सुनाया जाएगा. पुलिस के वरिष्ठ वकील ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि जांच चल रही है और 16 जुलाई को या उससे पहले चार्जशीट दायर कर दी जाएगी. पुलिस की ओर से वरिष्ठ वकील संजय जैन ने कहा, 16 जुलाई या उससे पहले, हम आरोप पत्र दाखिल करेंगे. हम जांच के बीच में हैं.
अदालत में मौजूद थीं स्वाति मालीवालसुनवाई के वक्त खुद स्वाति मालीवाल भी अदालत में मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि घटना के बाद से उन्हें धमकियों, ट्रोलिंग और पीड़िता के अपमान का शिकार होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा, न केवल मुझ पर बेरहमी से हमला किया गया, बल्कि मेरी पूरी जिंदगी का काम भी छीन लिया गया. विभव कुमार के वरिष्ठ वकील ने दलील दी कि जांच पूरी हो जाने के बाद अब उनकी हिरासत की जरूरत नहीं है. वकील ने कहा, वह 54 दिन से हिरासत में हैं. सभी जरूरी जांच पूरी की जा चुकी है. पे-ट्रायल सजा के समान है.
इस बात का कोई कारण नहीं…विभव कुमार के वकील ने कहा, इस बात का कोई कारण नहीं कि मुख्यमंत्री का पीए एक संसद सदस्य पर हमला क्यों करेगा. यह बेहद अकल्पनीय है कि बिना किसी कारण के राजनीतिक सचिव उन्हें पीटने लगेंगे. मुझे लगता है कि यह सिर्फ अहंकार का सवाल है. विभव कुमार पर आरोप है कि 13 मई को जब स्वाति मालीवाल मुख्यमंत्री अरविंंद केजरीवाल से मिलने के लिए उनके घर पहुंचीं तो विभव कुमार ने उन पर हमला किया. उनकी एफआईआर के आधार पर विभव कुमार को 18 मई को गिरफ्तार किया गया था. उन पर एक महिला को निर्वस्त्र करने के इरादे से हमला करना, गैर इरादतन हत्या का प्रयास करना शामिल है.
Tags: Arvind kejriwal, Delhi AAP, Swati Maliwal
FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 17:56 IST