तौलिए से बना ड्रेस पहना, लेकिन खुला रह गया बटन, फिर सड़क पर यूं मटकती नजर आई महिला!

फैशन के नाम पर आजकल लोग कुछ भी पहन लेते हैं. वे किसी की परवाह तक नहीं करते. रील्स और शॉर्ट्स के जमाने में तो ऐसे लोगों की भरमार होती जा रही है. कोई बोरे का बना ड्रेस पहनकर बाहर निकल जाता है, तो कोई सब्जियों को लपेटकर उसे ड्रेस के जैसे इस्तेमाल करता है. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक महिला ने तौलिए से बने ड्रेस को पहन लिया. लेकिन उस ड्रेस में एक बटन खुला ही रह गया. हैरत की बात ये है कि ड्रेस के नीचे इस महिला ने कुछ भी नहीं पहना था, लेकिन महिला को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. वो उसी अंदाज में सड़क पर मटकती नजर आई. महिला का नाम जेन दिपिका गर्रेट (Jane Dipika Garrett) है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिपिका सड़क किनारे खड़ी होकर साइड फेस दिखा रही हैं. उन्होंने तौलिए से बना ड्रेस पहन रखा है, जिसमें कुल तीन बटन लगे हुए हैं. लेकिन बीच वाला बटन खुला रह गया, जिससे पता चलता है कि उन्होंने बाहर-बाहर ही कपड़ा पहना हुआ है. शरीर का हिस्सा साफ दिख रहा है. लेकिन इस महिला को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. अचानक वो कैमरे की तरफ देखने लगती है. फिर सड़क पर मॉडल की तरह रैम्प वॉक करती हुई नजर आती है. हालांकि, सड़क यूं तो बिल्कुल सुनसान है, लेकिन दूसरी ओर से कुछ लोग पैदल गुजर रहे हैं, तो कुछ लोग गाड़ियों से जा रहे हैं.